Gold Rate Today: सोने-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, गोल्ड क्या फिर होगा लखटकिया? जानें 06 मई के लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: तीन दिनों की नरमी के बाद मंगलवार यानी 06 मई 2025 को सोना एक बार फिर उछला है। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता के बीच गोल्ड निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 10:44:00 IST
सोने का आज का भाव (06 मई 2025)।

Gold Rate Today: 6 मई 2025, मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। निवेशकों ने अमेरिका की नई टैरिफ घोषणाओं और फेडरल रिजर्व की अहम नीति बैठक से पहले सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने का रुख किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले सोने के भाव में 1.25% यानी ₹1,186 की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹96,000 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, मई डिलीवरी वाली चांदी भी 2.14% या ₹2,016 बढ़कर ₹96,610 प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई। स्पॉट गोल्ड 1.4% बढ़कर $3,380.92 प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 22 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। स्पॉट सिल्वर 1.5% चढ़कर $32.99 प्रति औंस पर पहुंची।

प्लैटिनम 1.3% बढ़कर $971.24 और पैलेडियम 0.5% बढ़कर $945.75 प्रति औंस हो गया। विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने और दवाइयों पर संभावित टैरिफ की घोषणा से बाजार में अस्थिरता बढ़ी है, जिससे निवेशक सुरक्षित विकल्प की ओर बढ़े।

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: 1 करोड़ के हिसाब से कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, जानिए 20 साल बाद कितनी रह जाएगी इसकी वैल्यू?

96,000 का बना है रेजिस्टेंस
तकनीकी स्तर पर देखें तो डॉलर में कमजोरी और बाजार की अनिश्चितता से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने को $3,335–3,310 के स्तर पर समर्थन और $3,382–3,398 पर रेजिस्टेंस है। भारतीय बाजार में इसे ₹94,350–93,980 पर समर्थन और ₹95,350–95,790 पर रेजिस्टेंस है। वहीं चांदी को ₹93,380–92,550 पर समर्थन और ₹95,350–95,950 पर रेजिस्टेंस मिल रहा है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक फेड की नीति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक सोना ₹93,000 से ₹96,000 के दायरे में बना रह सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निर्णय लेने से पहले फेड की घोषणा और ट्रंप की अगली टैरिफ नीति पर ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: Train Ticket Rules: ट्रेन आ गई लेकिन टिकट नहीं ले पाए? जानिए बिना टिकट यात्रा से जुड़ा रेलवे का नियम

देश के प्रमुख शहरो में गोल्ड के रेट (प्रति ग्राम)

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹9,025      ₹9,846
मुंबई ₹9,025 ₹9,846
दिल्ली ₹9,040 ₹9,861
कलकत्ता ₹9,025 ₹9,846
बेंगलुरु ₹9,025      ₹9,846 
हैदराबाद   ₹9,025 ₹9,846
अहमदाबाद  ₹9,030 ₹9,851  
इंदौर  ₹9,030   ₹9,851 
भोपाल  ₹9,030   ₹9,851 
जयपुर   ₹9,040 ₹9,861 
लखनऊ ₹9,040  ₹9,861

 

(कीर्ति) 

Similar News