Closing Bell: पहलगाम हमले के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 588 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 0.74% गिरा

Closing bell Today, 25 April: शुक्रवार (25 अप्रैल) को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक (0.74%) गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 207.35 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 24,039.35 पर कारोबार समाप्त किया।

Updated On 2025-04-25 18:03:00 IST
पहलगाम हमले के बाद शेयर बाजार में गिरावट।

Closing bell Today, 25 April: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर शुक्रवार (25 अप्रैल) को शेयर बाजार पर देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक (0.74%) गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 207.35 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 24,039.35 पर कारोबार समाप्त किया।

बाजार ने दिन की शुरुआत मजबूती से की थी और सेंसेक्स 80,131 के स्तर को छू गया था। लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ने की खबरों के बाद तेज बिकवाली देखी गई, जिससे सेंसेक्स 1,525 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर 78,606 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में कुछ सुधार देखने को मिला।

इन सेक्टर्स में भारी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा 3.24% गिरा, जबकि रियल्टी (2.81%), पीएसयू बैंक (2.24%) और फार्मा (2.24%) सेक्टर भी मजबूत बिकवाली का सामना करते नजर आए। आईटी सेक्टर ही एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा जो हरे निशान में बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, इटरनल, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे।

वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड टॉप लूजर्स थे।

निफ्टी बैंक 537.35 या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के बाद 54,664.05 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,399.65 अंक या 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,570.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 416.30 अंक या 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,547.20 पर बंद हुआ।

Similar News