Free Interest Loan: महिलाओं को बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन! जानें कैसे योजना का उठा सकते हैं लाभ

Free Interest Loan: केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत शर्तों के साथ बिना ब्याज के लोन दिया जाता है।

Updated On 2025-06-07 17:42:00 IST

लखपति दीदी योजना के तरह महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण मिलता है।

Free Interest Loan: अगर आप भी अपने गांव या मोहल्ले में कोई छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक शानदार पहल शुरू की है लखपति दीदी योजना। इस योजना के तहत महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जा रहा है, ताकि वे खुद का काम शुरू कर सकें और दूसरों के लिए भी रोजगार का रास्ता खोल सकें।

लखपति दीदी योजना का मकसद सिर्फ आर्थिक मदद देना नहीं है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना है। इस योजना के जरिए सरकार चाहती है कि गांव की महिलाएं केवल घर तक सीमित न रहें, बल्कि आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनें। आइए जानते हैं इस स्कीम का फायदा कैसे उठाया जा सकता है और इसकी क्या शर्तें हैं।

क्या है लखपति दीदी योजना?

लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। यह योजना खासकर स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups - SHGs) की महिलाओं के लिए बनाई गई है।

कौन उठा सकता है लाभ?

इस योजना का फायदा वही महिलाएं उठा सकती हैं जो किसी मान्यता प्राप्त स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हों। पहले से समूह में सक्रिय महिला सदस्य को ही इस योजना के तहत लोन दिया जाता है, ताकि वह खेती, डेयरी, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, या अन्य छोटे व्यवसाय शुरू कर सके।

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले संबंधित स्वयं सहायता समूह में शामिल होना जरूरी है।

समूह के माध्यम से ग्राम संगठन या ब्लॉक मिशन मैनेजमेंट यूनिट (BMMU) में संपर्क करना होता है।

वहां से महिला को ट्रेनिंग दी जाती है और बिजनेस प्लान तैयार कराया जाता है।

प्रशिक्षण के बाद बैंक से ब्याजमुक्त लोन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

लोन चुकाने की शर्तें

इस योजना में लोन पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता, लेकिन निर्धारित समय में लोन चुकाना जरूरी होता है। आमतौर पर यह समय सीमा 2 से 5 वर्ष की होती है, जो बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करती है।

अब तक कितनी महिलाओं को मिला लाभ?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 60 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना के तहत प्रशिक्षित हो चुकी हैं और लाखों महिलाएं लोन लेकर छोटा व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक हर गांव से कम से कम एक “लखपति दीदी” तैयार की जाए।

Tags:    

Similar News