Amazon 10-Minute Delivery: अमेजन का मेगा प्लान, दिल्ली के बाद इस शहर में शुरू की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस

Amazon 10-Minute Delivery: अमेजन ने दिल्ली और बेंगलुरु के बाद मुंबई में भी अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है।

Updated On 2025-09-11 15:48:00 IST

Amazon 10-Minute Delivery service: अमेजन ने अब इस शहर में शुरू की ये सर्विस।

Amazon 10-Minute Delivery: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने अपनी अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सर्विस अमेजन नाऊ को अब मुंबई में लॉन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी ने दिल्ली और बेंगलुरु में इस सर्विस की शुरुआत की थी। इन दोनों शहरों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी का दावा है कि इन दोनों शहरों में ऑर्डर्स में हर महीने 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अमेजन ने कहा कि मुंबई में इस सर्विस की शुरुआत ग्राहकों की तेजी से बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई। अब यूजर्स ग्रॉसरी, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ जैसे कई सामान मिनटों में अपने घर पर पा सकेंगे।

तेजी से बढ़ते ऑर्डर्स को संभालने के लिए कंपनी ने दिल्ली और बेंगलुरु में 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स तैयार किए हैं। अब मुंबई में भी कंपनी इसी मॉडल पर काम करेगी ताकि डिलीवरी में किसी तरह की देरी न हो और ग्राहक को 10 मिनट में ही सामान की डिलीवरी की जा सके।

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कहा कि दिल्ली और बेंगलुरु से हमें उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी सफलता को देखते हुए हमने अब तक 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स बनाए हैं और आने वाले समय में सैकड़ों और जोड़ने की योजना है। मुंबई में इस सेवा की शुरुआत इसी विस्तार का हिस्सा है।

कंपनी ने बताया कि मुंबई में इस सर्विस की लॉन्चिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब 23 सितंबर से Amazon Great Indian Festival शुरू होने वाला है। त्योहार सीजन में तेजी से डिलीवरी ग्राहकों की खरीदारी को और आसान बनाएगी। क्विक कॉमर्स सेगमेंट में पहले से ही जेप्टो, ब्लिंकिट जैसी कंपनियां सक्रिय हैं। ऐसे में मुंबई में Amazon Now की एंट्री इस मुकाबले को और कड़ा करने वाली है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News