Business credit card: बिजनेस के लिए सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें, जो मुनाफा बढ़ाए...खर्च नहीं, जानें डिटेल
business credit card:बिजनेस खर्च समझकर ही क्रेडिट कार्ड चुनें। रिवॉर्ड्स से ज्यादा फीस और लिमिट पर ध्यान दें। सही कार्ड से कैश फ्लो और कंट्रोल बेहतर होता है
business credit card: बेस्ट बिजनेस कार्ड का चुनाव कैसे करें।
business credit card: अक्सर बिजनेस ओनर किसी भी ऐसे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं, जिसमें ज्यादा रिवॉर्ड या फटाफट अप्रूवल का वादा हो। शुरुआत में यह ठीक लगता है लेकिन गलत बिजनेस क्रेडिट कार्ड लंबे समय में फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता। इसलिए कार्ड चुनते वक्त सबसे जरूरी है यह समझना कि आपका बिजनेस पैसा कहां और कैसे खर्च करता है।
हर बिजनेस की जरूरत अलग होती है। कोई ट्रैवल पर ज्यादा खर्च करता है, तो कोई डिजिटल विज्ञापन, इंटरनेट सर्विस या ऑफिस सप्लाई पर। अगर आपने ऐसा कार्ड ले लिया, जिसके फायदे उन कैटेगरी में हैं जिन पर आप खर्च ही नहीं करते, तो रिवॉर्ड्स का कोई खास मतलब नहीं रह जाता है। सही कार्ड वही है, जिसमें आपके असली खर्च पर पॉइंट या कैशबैक मिले।
चमक-धमक वाले रिवॉर्ड्स से आगे सोचें
ऊंचे रिवॉर्ड रेट वाले कार्ड आकर्षक जरूर लगते हैं लेकिन कई बार इनके साथ शर्तें, लिमिट और भारी फीस जुड़ी होती। पॉइंट्स कमाने और उन्हें रिडीम करने का तरीका भी समझना जरूरी। कई मामलों में सीधा और सिंपल कैशबैक कार्ड, जटिल पॉइंट सिस्टम वाले कार्ड से ज्यादा फायदेमंद साबित होता। बिजनेस अकाउंटिंग में सादगी ही सबसे बड़ी ताकत होती।
क्रेडिट लिमिट और पेमेंट फ्लेक्सिबिलिटी देखें
बिजनेस कार्ड की क्रेडिट लिमिट इतनी होनी चाहिए कि रोजमर्रा के खर्च बिना रुकावट पूरे हो सकें। बहुत कम लिमिट होने पर बार-बार भुगतान करना पड़ता है, जिससे काम प्रभावित होता है। साथ ही, ब्याज-मुक्त अवधि और आसान रिपेमेंट ऑप्शन भी वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट में मदद करते हैं।
एनुअल फीस, रिन्यूअल चार्ज और ब्याज दरें आपके मुनाफे को चुपचाप कम कर सकती हैं। कम फीस वाला कार्ड, भले ही कम फायदे दे, कई बार ज्यादा किफायती साबित होता है। फीस को हमेशा उस वैल्यू से तौलें, जिसका आप सच में इस्तेमाल करेंगे।
खर्च ट्रैकिंग फीचर्स बेहद जरूरी
एक अच्छा बिजनेस क्रेडिट कार्ड खर्च का पूरा हिसाब आसान बना देता है। कैटेगरी वाइज रिपोर्ट, स्टेटमेंट एनालिसिस और डेटा डाउनलोड की सुविधा अकाउंटिंग और टैक्स फाइलिंग में काफी मददगार होती है। अगर आप कर्मचारियों को कार्ड दे रहे हैं, तो खर्च की सीमा तय करना, कुछ मर्चेंट्स को ब्लॉक करना और रियल-टाइम अलर्ट जरूरी हो जाता है। इससे गलत इस्तेमाल रुकता है और पारदर्शिता बनी रहती है।
कस्टमर सपोर्ट को नजरअंदाज न करें
डिस्प्यूट, चार्जबैक या बिलिंग एरर की स्थिति में तेज और भरोसेमंद कस्टमर सपोर्ट बिजनेस को नुकसान से बचाता है। बिजनेस क्रेडिट कार्ड से सिर्फ बिजनेस खर्च करना फाइनेंशियल मैनेजमेंट को आसान बनाता है और भविष्य में बिजनेस क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत करता है। एक सही बिजनेस क्रेडिट कार्ड आपके लिए सहारा बनना चाहिए, बोझ नहीं। सोच-समझकर चुना गया कार्ड कैश फ्लो सुधारता है और बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
(प्रियंका कुमारी)