Stock Market: लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, क्यों आई रिकवरी?

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन सेशन की गिरावट के बाद शुक्रवार को अच्छी देखी गई। अमेरिकी महंगाई नरम पड़ने से फेड रेट की उम्मीदें बढ़ी हैं। मजबूत रुपया और एफआईआई-डीआईआई की खरीदारी से बाजार में तेजी आई है।

Updated On 2025-12-19 15:27:00 IST

Indian stock market today sensex: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने तीन लगातार सेशन की गिरावट के बाद शुक्रवार को जोरदार वापसी की। अमेरिकी महंगाई के नरम आंकड़ों, रुपये में मजबूती और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में रौनक लौटी है। दोपहर 2:30 बजे तक सेंसेक्स 478 अंक यानी 0.57% चढ़कर 84,960 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 155 अंक यानी 0.60% की तेजी के साथ 25970 के पार पहुंच गया।

ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी दिखी। बीएसई पर 2067 शेयरों में तेजी रही। 999 शेयर गिरे और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

फेड रेट कट की उम्मीदें बढ़ीं

नवंबर में अमेरिका की उपभोक्ता महंगाई दर सालाना आधार पर 2.7% रही, जो सितंबर के 3 फीसदी से कम है। लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के बाद बाजार में यह उम्मीद मजबूत हुई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आने वाले समय में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता। हालांकि, कुछ विश्लेषकों ने चेताया कि सरकारी शटडाउन के असर से आंकड़े थोड़े कम दिख सकते हैं।

कम अमेरिकी ब्याज दरें उभरते बाजारों, खासकर भारत, को विदेशी निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाती हैं क्योंकि इससे डॉलर और ट्रेजरी यील्ड पर दबाव आता है।

एशियाई बाजारों से भी मिला सपोर्ट

एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिखी। जापान का निक्केई 1.3% चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8% ऊपर रहा। MSCI एशिया-पैसिफिक (जापान को छोड़कर) इंडेक्स 0.7% बढ़ा, जबकि चीन के ब्लूचिप शेयरों में आधा फीसदी से अधिक की तेजी रही।

रुपया मजबूत, बाजार को मिला बूस्ट

भारतीय रुपया लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ। डॉलर के मुकाबले यह 90.15 पर खुला जबकि पिछला बंद 90.25 था। पिछले तीन दिनों में रुपया करीब 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है। जानकारों के मुताबिक आरबीआई के संभावित सपोर्ट, कॉरपोरेट डॉलर इनफ्लो और कमजोर डॉलर से रुपये को सहारा मिला, जिसका सीधा फायदा इक्विटी बाजार को भी हुआ।

FII और डीआईआई की दमदार खरीदारी

संस्थागत मोर्चे पर विदेशी निवेशकों ने 18 दिसंबर को करीब 600 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक भी मजबूत बने रहे और करीब 2,700 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी नीतिगत दरों में कटौती से भारत में विदेशी निवेश और बढ़ सकता है।

आईटी और फार्मा शेयर चमके

अमेरिकी आईटी दिग्गज एक्सेंचर के बेहतर नतीजों से भारतीय आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो हरे निशान में रहे। वहीं फार्मा सेक्टर 1.3% चढ़ा। अमेरिका के डिफेंस बिल में शामिल बायोसिक्योर एक्ट से सप्लाई चेन चीन से बाहर शिफ्ट होने की उम्मीद है, जिसका फायदा भारतीय सीडीएमओ कंपनियों को मिल सकता।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News