Gold-Silver Price: चांदी ₹1,609 उछलकर 2 लाख के पार, सोना बढ़कर 1.32 लाख पर पहुंचा; जानें 18 दिसंबर के रेट

Gold-Silver Price Today: 18 दिसंबर 2025 को चांदी ने ऐतिहासिक ₹2 लाख प्रति किलो का स्तर पार किया, जबकि सोना ₹1.32 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। जानें आज के सोना-चांदी रेट।

Updated On 2025-12-18 15:00:00 IST

Gold Silver Rate Today 18 December 2025 

Gold-Silver Price Today (18 December 2025): घरेलू सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोने के बाद अब चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार 18 दिसंबर को चांदी की कीमत में 1,609 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई, जिससे इसका भाव 2 लाख रुपये के पार पहुंच गया। इससे पहले 17 दिसंबर को ये 1,99,641 रुपए प्रति किलो किलोग्राम के लेवल पर बिकी थी।

वहीं सोने के दामों में भी मजबूती बनी रही और यह बढ़कर 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जानिए 18 दिसंबर के ताजा रेट।

सोने के दाम में मामूली तेजी

18 दिसंबर, 2025 को सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली। 14 कैरेट सोना ₹77,486 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹99,341 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,21,328 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना ₹1,32,454 प्रति 10 ग्राम में बिक रहा था। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में आज 137 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव ₹1,32,454 प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले 17 दिसंबर को सोना ₹1,32,317 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को सोने ने अब तक का उच्चतम स्तर छूते हुए ₹1,33,442 प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बनाया था।

2004-2008: चांदी की कीमतों में दोहरे अंक की तेजी

चांदी की कीमतों का सफर बीते दो दशकों में लगातार मजबूती की कहानी कहता है। वर्ष 2004 में जहां चांदी करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास थी, वहीं 2008 तक इसका भाव बढ़कर 20 हजार रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद 2011 में चांदी ने तेज उछाल देखा और कीमतें 30 हजार से 50 हजार रुपये प्रति किलो के दायरे में रहीं। साल 2020 में चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंची, जबकि 2023 तक इसके दाम 70 हजार रुपये के स्तर को पार कर गए।

2024 में चांदी ने 80 हजार से 90 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार किया और अब 2025 में चांदी ने ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए 1 लाख से 2 लाख रुपये प्रति किलो तक का सफर तय कर लिया है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि समय के साथ चांदी निवेश के रूप में कितनी मजबूत साबित हुई है।

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (₹/10 ग्राम)

शहर

कीमत

दिल्ली

₹1,34,990

जयपुर

₹1,34,990

लखनऊ

₹1,34,990

पटना

₹1,34,890

अहमदाबाद

₹1,34,890

भोपाल

₹1,34,890

मुंबई

₹1,34,840

कोलकाता

₹1,34,840

चेन्नई

₹1,35,710

चांदी में तेजी के 4 प्रमुख कारण

1. उद्योग में बढ़ती मांग

सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में चांदी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। अब चांदी सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं रही, बल्कि औद्योगिक उपयोग इसकी मांग बढ़ा रहा है।

2. अमेरिका के संभावित टैरिफ का असर

अमेरिकी कंपनियों को टैरिफ पॉलिसी के संभावित बदलाव का डर है, इसलिए वे चांदी का स्टॉक बढ़ा रही हैं। इससे वैश्विक सप्लाई पर दबाव बढ़ता है और कीमतों में तेजी आती है।

3. उत्पादक कंपनियों की अग्रिम खरीदारी

मैन्युफैक्चरर्स भविष्य में प्रोडक्शन में रुकावट की आशंका को देखते हुए पहले ही चांदी खरीद रहे हैं। इस कारण आने वाले महीनों में भी तेजी जारी रहने की संभावना है।

4. निवेश में इजाफा

निवेशक अब सिल्वर ETF के माध्यम से चांदी में अधिक निवेश कर रहे हैं। इससे मांग और मजबूत होती है और बाजार में तेजी बनी रहती है।

Tags:    

Similar News