Weather Report: MP का मौसम बदला, भोपाल समेत कई शहरों में जोरदार बारिश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (19 मई) शाम 5 बजे तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भोपाल सहित कई शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।;

Update:2025-05-19 17:15 IST
MP का मौसम बदला, भोपाल समेत कई शहरों में जोरदार बारिश
  • whatsapp icon

MP ka Mausam: मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। सोमवार (19 मई) को राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। भोपाल में दिनभर तेज धूप रही, दोपहर में मौसम बदला और शाम 5 बजे झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने भोपाल सहित कई शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 19 मई को इंदौर, भोपाल, बैतूल, सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा और मंडला समेत कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। जबकि, उत्तरी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।


ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर जिले में लू और दतिया में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। बताया कि सोमवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। खजुराहो, नौगांव और पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। 

Tags:    

Similar News