Volkswagen SUV: वॉक्सवैगन की दो कारों का 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन बंद, अब सिर्फ ये विकल्प

वॉक्सवैगन की Virtus और Taigun भारत में कंपनी की बेस्ट सेलर गाड़ियां हैं। अब Volkswagen ने इन दोनों मॉडल्स को लेकर बड़ा बदलाव किया है।

Updated On 2026-01-19 21:11:00 IST

वॉक्सवैगन की Virtus और Taigun कार का 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन बंद

Volkswagen SUV: वॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी लोकप्रिय कारों Virtus और Taigun में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलने वाला 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भारत में बंद कर दिया है। अब यह इंजन केवल 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगा। यह फैसला उन ग्राहकों के लिए अहम है, जो बेहतर ड्राइविंग कंट्रोल और कम कीमत के कारण 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट को पसंद करते थे।

अब तक Virtus और Taigun के 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट ड्राइविंग पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय थे, लेकिन मैनुअल विकल्प हटने के बाद अब ग्राहक इस पावरफुल इंजन को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही खरीद पाएंगे। इससे इन कारों की शुरुआती कीमत भी बढ़ गई है। पहले Virtus 1.5 TSI मैनुअल की कीमत 17.09 लाख रुपये और Taigun 1.5 TSI मैनुअल की कीमत 17.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

मैनुअल ट्रांसमिशन बंद होने के बाद 1.5 TSI इंजन वाले वेरिएंट्स की एंट्री प्राइस करीब 1.7 से 1.9 लाख रुपये तक बढ़ गई है। अब Virtus 1.5 TSI DSG की कीमत 18.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि Taigun 1.5 TSI DSG की कीमत 18.95 लाख रुपये से शुरू होती है। GT Plus Sport DSG वेरिएंट्स की कीमतें और भी ज्यादा हैं।

हालांकि कंपनी ने ट्रांसमिशन ऑप्शन बदला है, लेकिन गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। 1.5-लीटर TSI इंजन पहले की तरह 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि Volkswagen ने यह फैसला कम मैनुअल डिमांड और बिजनेस एफिशिएंसी को ध्यान में रखते हुए लिया है। इससे पहले Skoda भी Slavia और Kushaq के 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट्स को बंद कर चुकी है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News