Toyota SUV: टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी पहली Electric SUV, जानें रेंज, फीचर्स और कीमत
टोयोटा भारत में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 17 से 20 लाख रु. के बीच हो सकती है।
टोयोटा भारत में पहली Electric SUV लॉन्च करेगी
Toyota SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा (Toyota) एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी आधिकारिक तौर पर मंगलवार (20 जनवरी) अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करेगी, जो भारत में टोयोटा की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इस गाड़ी के जरिए टोयोटा मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एंट्री करने वाली है, जहां पहले से कई मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं।
दमदार बैटरी और लंबी रेंज की उम्मीद
फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV का केवल टीज़र जारी किया है और तकनीकी जानकारियां साझा नहीं की हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें मारुति eVitara की तरह ही दो बैटरी विकल्प मिल सकते हैं। इनमें 49 kWh और 61 kWh की बैटरी शामिल हो सकती है। इन बैटरी पैक्स के साथ SUV को 500 से 543 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है, जो इसे लंबी दूरी के लिए एक बेहतर विकल्प बना सकती है।
फीचर्स में नहीं होगी कोई कमी
- फीचर्स के मामले में टोयोटा की यह इलेक्ट्रिक SUV काफी आधुनिक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।
- इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन इंटीरियर, 18-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलने की संभावना है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, ABS, EBD और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कीमत और मुकाबला
टोयोटा लॉन्च के समय इसकी कीमत का खुलासा करेगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric, Maruti eVitara और Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।
(मंजू कुमारी)