Electric Scooter: एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने बाजार में उतारा नया स्कूटर, जानें रेंज, कीमत और फीचर

Ampere Magnus G Max को सिंपल लेकिन प्रैक्टिकल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसमें सिंगल सीट सेटअप, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, ड्रम ब्रेक के साथ CBS, और 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Updated On 2026-01-19 20:14:00 IST

एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने बाजार में उतारा नया स्कूटर

Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वाहन निर्माता लगातार नए प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एम्पीयर इलेक्ट्रिक (Ampere Electric) ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus G Max लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो लंबी रेंज, भरोसेमंद बैटरी और किफायती कीमत चाहते हैं।

Ampere Magnus G Max की खासियत

  • Ampere Magnus G Max को सिंपल लेकिन प्रैक्टिकल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसमें सिंगल सीट सेटअप, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, ड्रम ब्रेक के साथ CBS, और 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  • सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क मिलता है। राइडिंग को आसान बनाने के लिए इसमें इको और सिटी मोड, साथ ही भीड़-भाड़ में सुविधा के लिए रिवर्स मोड भी दिया गया है।
  • इसके अलावा स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, 3.5-इंच की LCD डिस्प्ले और 33 लीटर का अंडर-सीट बूट स्पेस भी मिलता है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर बनाता है।

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

  • Ampere Magnus G Max में 3 kWh की लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, जो सुरक्षा और लंबी लाइफ के लिए जानी जाती है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, जबकि रियल-वर्ल्ड कंडीशन में इसकी रेंज करीब 100 किलोमीटर तक हो सकती है।
  • बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसमें लगी मोटर स्कूटर को 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक ले जा सकती है।

कीमत और मुकाबला

Ampere Magnus G Max को कंपनी ने 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इसके साथ बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इस कीमत पर इसका मुकाबला TVS Orbiter, Bajaj Chetak और Ola S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News