TVS Motors: भारत मोबिलिटी में कंपनी दिखाएगी पहला CNG स्कूटर, इलेक्ट्रिक मॉडल का भी दिखेगा दम

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS मोटर्स भी अपने कई प्रोडक्ट पेश करने वाली है। कंपनी इवेंट में अपने ग्रीन व्हीकल की पूरी सीरीज को पेश करने वाली है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-14 19:32:00 IST
TVS showcase electric Jupiter

TVS Showcase CNG Scooter at Bharat Mobility: 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS मोटर्स भी अपने कई प्रोडक्ट पेश करने वाली है। कंपनी इवेंट में अपने ग्रीन व्हीकल की पूरी सीरीज को पेश करने वाली है। TVS उन कंपनियों में से एक है जो आईक्यूब के लॉन्च के साथ ही ग्रीन बैंडवैगन में शामिल हो गई थी। अब, 4 साल बाद कंपनी CNG के साथ-साथ नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च के साथ इस स्वच्छ ऊर्जा लाइन-अप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी की लाइनअप में अभी आईक्यूब एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी भारत में बेच रही है।

नए जुपिटर का प्लेटफॉर्म EV के लिए कम्फर्टेबल
बीते दिनों लॉन्च किए गए कुछ नए स्कूटर जैसे नए जुपिटर 110 को ऐसे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो EV के अनुकूल भी है। नए जुपिटर प्लेटफॉर्म को फ्यूचर ईवी वर्जन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका फ्यूल टैंक फ्लोरबोर्ड के नीचे है, जिससे कंपनी बैटरी के लिए उसी स्थान का उपयोग कर सकती है। पहले भी ऐसी कई खबरें आई हैं कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल तैयार कर रही है।

ये भी पढ़ें... क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने आ गई ये नई SUV, जानिए कीमत

स्कूटर में इंजन की जगह पर मोटर फिक्स की जगह
माना जा रहा है कि नए जुपिटर में इलेक्ट्रिक मोटर को उस जगह लगाया जा सकता है जहां 110cc और 125cc इंजन लगे हैं। यह तरीका TVS को कम्पलीट R&D कॉस्ट को कम करने में मदद करेगा। इसलिए जुपिटर के इलेक्ट्रिक वर्जन के एक्सपो में भारत में पहली बार आने की बहुत संभावना है। ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी CNG मॉडल पर काम कर रही है। बजाज फ्रीडम के लॉन्च होने के बाद से, कुछ ब्रांड CNG अपनाने की बात कर रहे हैं और TVS उनमें से एक है।

ये भी पढ़ें... पुरानी कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ नया मॉडल लॉन्च, सनरूफ वैरिएंट भी हुआ सस्ता

बजाज CNG बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला
बीते साल यानी 2024 में बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इस बाइक को देश के अंदर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे में TVS इस टेकनोलॉजी को स्कूटर पर ला सकता है। 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में TVS की पहली CNG गाड़ी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी नए प्रोडक्ट से ग्राहकों के साथ दूसरी कंपनियों को भी चौंका सकती है।

(मंजू कुमारी)

Similar News