Hatchback Sales: नवंबर में स्विफ्ट, वैगआर, ऑल्टो, i10 या i20 नहीं; बल्कि इस कार को खरीदने टूट पड़े लोग

देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा बरकरार है। टॉप-10 की लिस्ट में वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो, सेलेरियो जैसे कई मॉडल शामिल हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-12-09 18:19:00 IST
top 10 hatchback november 2024

Top 10 Hatchback November 2024: देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा बरकरार है। टॉप-10 की लिस्ट में वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो, सेलेरियो जैसे कई मॉडल शामिल हैं। हालांकि, इस बार इस लिस्ट को टॉप करने का काम मारुति बलेनो ने किया। बलेनो हैचबैक सेगमेंट के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार रही। बलेनो की डिमांड के सामने दो बार की चैंपियन मारुति अर्टिगा के साथ टाटा पंच और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए।

top 10 hatchback november 2024

>> बात करें पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 हैचबैक की तो मारुति बलेनो की नवबंर में 16,293 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 16,082 यूनिट बिकी थीं। मारुति स्विफ्ट की नवबंर में 14,737 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 17,539 यूनिट बिकी थीं। मारुति वैगनआर की नवबंर में 13,982 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 13,922 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें... जनवरी में एंट्री करेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

>> मारुति ऑल्टो K10 की नवबंर में 7,467 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 8,548 यूनिट बिकी थीं। हुंडई ग्रैंड i10 की नवबंर में 5,667 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 6,235 यूनिट बिकी थीं। टाटा टियागो की नवबंर में 5,319 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 4,682 यूनिट बिकी थीं। हुंडई i20 की नवबंर में 3,925 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 5,354 यूनिट बिकी थीं।

>> टोयोटा ग्लैंजा की नवबंर में 3,806 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 4,273 यूनिट बिकी थीं। मारुति सेलेरियो की नवबंर में 2,379 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 3,044 यूनिट बिकी थीं। मारुति एस-प्रेसो की नवबंर में 2,283 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 2,139 यूनिट बिकी थीं। टाटा अल्ट्रोज की नवबंर में 2,083 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 2,642 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें... वेन्यू, एक्सटर, ऑरा, वरना से ज्यादा लोगों को ये SUV आ रही पसंद, फिर सेल्स में अव्वल

बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बलेनो में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News