Renault Kwid: मारुति ऑल्टो भी इस सस्ती कार के सामने नहीं टिकती, सिर्फ 4.70 लाख में मिलेगा लग्जरी इंटीरियर

Renault Kwid Design And Features: जब बात सबसे सस्ती कार की होती है तब जिक्र मारुति ऑल्टो K10 का होता है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए है। देश के अंदर अब तक इसकी 50 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। हालांकि, एक कार ऐसी भी है जिसकी कीमत ऑल्टो से थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये ऑल्टो से काफी बेहतर है। इस कार का नाम है रेनो क्विड। इसकी कीमत भी 4.70 लाख रुपए है। पुरानी क्विड की तुलना में नई क्विड के कुछ वैरिएंट की कीमत 21,000 रुपए तक कम है।
रेनो क्विड का इंजन
क्विड में 999cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की लंबाई 3731mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है। कार में 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार को 5 डुअल-टोन कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं।
रेनो क्विड का इंटीरियर
इसके RXL (O) वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन मीडिया NAV सिस्टम दिया गया है, जो इसे ऑटो इंडस्ट्री में टचस्क्रीन मीडिया NAV के साथ सबसे किफायती हैचबैक बनाता है। बाजार में ऑटोमैटिक कारों की बंपर बिक्री को देखते हुए रेनो इंडिया ने 2024 क्विड रेंज का RXL (O) ईजी-आर AMT वैरिएंट पेश किया है। इस तरह के भारतीय बाजार सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार बन रही है।
रेनो क्विड की सेफ्टी
इसमें सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए अब सभी वैरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है। स्टैंडर्ड तौर पर 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमायंडर और ABS के साथ EBD मिलता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS