Kia EV: ग्लोबल मार्केट में जल्द एंट्री मारेगी किआ की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें भारत में लॉन्चिंग डेट

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ऑटोमेकर कंपनियां लगातार नई ईवी पेश कर रही हैं। किआ मोटर Kia EV2 को अगले साल 9 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च करेगी।

Updated On 2025-12-03 18:55:00 IST

किआ मोटर Kia EV2 को अगले साल 9 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च करेगी

Kia EV: भारत में किआ कई सेगमेंट में अपनी कारों की बिक्री करती है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV2 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में क्या खास होगा, इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और क्या यह भारत में आएगी या नहीं—इन सभी बातों की जानकारी हम आपको बता रहे हैं।

पेश होगी Kia EV2

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ऑटोमेकर कंपनियां लगातार नई ईवी पेश कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ भी अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के रूप में Kia EV2 को ग्लोबली पेश करने वाली है।

कब होगी लॉन्च?

सूत्रों के अनुसार Kia EV2 को 9 जनवरी 2026 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ब्रुसेल्स में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी इसका टीज़र जारी कर चुकी है।

टीज़र से मिली पहली झलक

जारी टीज़र में EV2 को पूरी तरह ढका गया है, इसलिए इसके डिजाइन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें वर्टिकल LED लाइट्स, स्किड प्लेट और पीछे की ओर किआ सिरोस जैसा डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इसका डिजाइन प्रोडक्शन वर्ज़न के काफी करीब हो सकता है।

बैटरी और रेंज

हालांकि किआ ने अभी तक EV2 की तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक EV2 में 42 kWh या 49 kWh बैटरी पैक का विकल्प दिया जा सकता है, जो 350 से 400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है।

क्या भारत में आएगी?

अभी तक किआ ने EV2 की भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट के लिए ही पेश किये जाने की योजना है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि किआ इस मॉडल को अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News