Honda Elevate: इस SUV पर आया साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, इस महीने खरीदने पर ₹1.76 लाख का फायदा

होंडा ने अपनी एलिवेट SUV के लिए ईयर एंड डिस्काउंट की एलान कर दिया है। इस कार को खरीदने पर इस महीने 1.76 लाख रुपए का फायदा मिलेगा।

Updated On 2025-12-03 18:41:00 IST

इस SUV पर आया साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट

Honda Elevate Rs 1.76 Lakh Year End Discounts: होंडा ने अपनी एलिवेट SUV के लिए ईयर एंड डिस्काउंट की एलान कर दिया है। इस कार को खरीदने पर इस महीने 1.76 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। ये एलिवेट पर मिलने वाला इस साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट भी है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा और 7-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। एलिवेट की एक्स-शोरूम कीमतें 11 लाख रुपए से शुरू है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कारों से होता है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

होंडा एलिवेट का इंजन

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। इसके V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इस SUV को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर मिलते हैं। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक दी है।

होंडा एलिवेट वैरिएंट वाइज फीचर्स

  • इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • एलिवेट V ट्रिम में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
  • एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं।
  • ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, 6 एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News