Tata Curvv: अब डार्क एडिशन के साथ लोगों को दीवाना बनाने आ रही ये SUV, डिटेल आ गई सामने

टाटा मोटर्स अपनी ऑल न्यू कर्व कूपे SUV का डार्क एडिशन लाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-29 19:11:00 IST
Tata Curvv Dark

Tata Curvv Dark in the works launch expected end of 2025: टाटा मोटर्स अपनी ऑल न्यू कर्व कूपे SUV का डार्क एडिशन लाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर के डार्क एडिशन की तरह बदलाव किए जाएंगे। इनके जैसी ही पेंट स्कीम और ऑल-ब्लैक इंटीरियर की पेशकश की जाएगी और टाटा कर्व के टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड होगा। इसके बाद ,रेड डार्क एडिशन भी आने की उम्मीद है, जो साल के आखिर तक एंट्री करेगी। 

टाटा कर्व डार्क एडिशन का एक्सटीरियर
टाटा कर्व डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में चेंजेस करेगी। वहीं, इसके फीचर्स टॉप वैरिएंट के समान ही होंगे। यह डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस होगी। कर्व कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस SUV का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

टाटा कर्व डार्क एडिशन की सेफ्टी
टाटा कर्व
डार्क एडिशन के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग के साथ एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), लेवल-2 ADAS, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, EPB, ESP, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस्ड ESP जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन से होगा। वहीं, इसकी कीमत मौजूदा कर्व के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.2 लाख रुपए से ज्यादा होगा।

ये भी पढ़ें... मार्केट में आने वाला है इस 7-सीटर का फेसलिफ्ट मॉडल, कंपनी EV वर्जन भी लॉन्च करेगी

टाटा कर्व डार्क एडिशन का इंजन
बात करें इंजन ऑप्शन की तो टाटा कर्व डार्क एडिशन में 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125hp का पावर और 225Nm का टॉर्क जनरटे करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 117bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News