Tata Nexon CNG: कंपनी ने इस SUV का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

Tata Nexon CNG Red Dark
X
Tata Nexon CNG Red Dark
टाटा मोटर्स ने नेक्सन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है। इसे फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+S वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

Tata Nexon CNG Red Dark launched: टाटा मोटर्स ने नेक्सन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है। इसे फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+S वैरिएंट में खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था। रेड डार्क एडिशन की खासियतों की बात करें तो इसमें रेड कलर के एक्सेंट के साथ एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है। कंपनी ने कार के अंदर भी इसी थीम का बरकरार रखी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.70 लाख रुपए से 13.69 लाख रुपए तक रखी हैं।

नेक्सन CNG रेड डार्क की एक्स-शोरूम कीमतें
टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क की कीमतों की बात करें तो इसके क्रिएटिव+S की कीमत 12.70 लाख रुपए, टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए और टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क फियरलेस+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए रखी है।

ये भी पढ़ें... इस ऑल न्यू SUV के इन दो वैरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, 10 हजार रुपए देकर हो रही बुकिंग

टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क का इंटीरियर
टाटा नेक्सन
CNG रेड डार्क एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड सिलाई और पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम शामिल हैं। सबसे हाई-स्पेक फियरलेस+ PS वैरिएंट में डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, LED लाइट पैकेज और कई लेंग्वेज में ऑपरेटेड के लिए वॉयस सपोर्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ (इसलिए नाम में PS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में इस मोटरसाइकिल का सफर हुआ खत्म, कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटाया

टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क का इंजन
टाटा नेक्सन CNG में 98.5bhp और 170Nm का जनरेट करने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन सिर्फ 6-स्पीड MT के साथ ही उपलब्ध है। इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें CNG टैंक की कुल कैपेसिटी 60 लीटर और बूट स्पेस 321 लीटर है। टाटा का दावा है कि इसका माइलेज 17.44 Km/Kg है। हालांकि, इसका रियल माइलेज शहर में 11.65 Km/Kg और हाईवे पर 17.5 Km/Kg के करीब है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story