Electric Scooter: ओकाया से OPG Mobility हुई कंपनी, ऑटो एक्सपो 2025 में उतारेगी नया प्रोडक्ट

Electric Scooter: OPG Mobility ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट को विस्तार देने के लिए Ferrato ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Defy 22' लॉन्च करने का ऐलान किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-14 20:46:00 IST
Ferrato Defy 22 Electric Scooter

Electric Scooter: भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक दिल्ली में होगा। इस एक्सपो में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे, जिनमें OPG Mobility (पहले ओकाया ईवी) का भी एक खास प्रोडक्ट शामिल है। OPG Mobility ने घोषणा की है कि वह अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट को विस्तार देने के लिए Ferrato ब्रांड के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Defy 22' लॉन्च करेगी।

Defy 22' गेम-चेंजर प्रोडक्ट होगा?
कंपनी के मुताबिक, 'Defy 22' को नए स्टाइल, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसे खासतौर पर आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का मानना है कि यह स्कूटर न सिर्फ बाजार में नई पहचान बनाएगा, बल्कि OPG Mobility की कोर वैल्यू और इनोवेशन को भी दर्शाएगा।

ये भी पढ़ें...अमेरिका ने चीन पर कसा शिकंजा, कनेक्टेड कार तकनीक पर प्रतिबंध लागू करने की तैयारी

टीजर वीडियो से मिली पहली झलक
OPG Mobility ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर स्कूटर का टीजर जारी किया है। इस वीडियो में स्कूटर का स्लीक, क्लासी और बोल्ड डिजाइन देखा जा सकता है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि Defy 22 सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है, यह हमारे ब्रांड के मूल्यों और इनोवेशन का प्रतीक है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स और बोल्ड डिजाइन दिया गया है।”

ओकाया ईवी बना OPG Mobility
ओकाया ने अपनी नई ब्रांड पहचान के तहत नाम बदलकर OPG Mobility कर लिया है। इस बदलाव के जरिए कंपनी ने अपने व्यवसाय को विस्तार देने और व्यापक डीलर नेटवर्क का लाभ उठाने का इरादा जताया है। OPG Mobility ने दो नए सब-ब्रांड्स भी पेश किए हैं:
Ferrato: प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल्स के लिए।
OtOPG: यात्री और माल ढुलाई के लिए तीन-पहिया वाहनों पर केंद्रित।

ये भी पढ़ें...2025 के आखिर तक करेगी डेब्यू रेनो डस्टर AWD, जानें इलेक्ट्रिक वर्जन का अपडेट

नया लोगो और रंग पैलेट

  • कंपनी का नया लोगो काले और हरे रंग के मिश्रण से बना है। काला रंग ब्रांड की विश्वसनीयता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जबकि हरा रंग स्थिरता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है।
  • OPG Mobility ने यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कंपनी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से उठाया है। Ferrato Defy 22 को लेकर ग्राहकों और बाजार में उत्सुकता चरम पर दिखाई दे रही है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News