Roadster X: ओला ने शुरू की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, जानें प्राइस और फीचर्स

Electric Bike: ओला Roadster X का निर्माण भारत में हो रहा है और यह देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्रांति की एक बड़ी झलक है। कंपनी ने इसे 3 अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में पेश किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-13 19:07:00 IST
OLA Electric Roadster X Bike

Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे कंपनी की तमिलनाडु स्थित फ्यूचर फैक्ट्री से रोलआउट किया गया है। इस बाइक को पहली बार 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था और फिर फरवरी 2025 में इसे एक बार फिर से भारतीय बाजार में पेश किया गया। अब यह बाइक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, क्योंकि कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।

OLA Roadster X की कीमत और वेरिएंट्स
OLA Roadster X को तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें 2.5kWh बैटरी की कीमत ₹74,999, 3.5kWh वेरिएंट की कीमत ₹84,999 और 4.5kWh वेरिएंट की कीमत ₹94,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसके अलावा, कंपनी ने दो प्रीमियम मॉडल्स भी लॉन्च किए हैं – Roadster X+ (4.5kWh) जिसकी कीमत ₹1,04,999 है, और Roadster X+ (9.1kWh with 4680 Bharat Cell) जिसकी कीमत ₹1,54,999 रखी गई है। सभी वेरिएंट्स के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें...भारत में विस्तार के लिए रिवोल्ट मोटर्स का बड़ा प्लान, इन शहरों पर रहेगा फोकस

स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स
OLA Roadster X को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 252 किमी तक की रेंज देती है (कंपनी दावा)। यह बाइक 0-40 km/h की रफ्तार सिर्फ 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 118 km/h है। इसमें 7kW की पीक पावर, 4.3 इंच का कलर LCD डिस्प्ले और IP67 सर्टिफाइड वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बैटरी दी गई है। Roadster X पांच रंगों में उपलब्ध है और इसमें 50 से अधिक स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

OLA Roadster X का निर्माण भारत में हो रहा है और यह देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्रांति की एक बड़ी झलक है। 

ये भी पढ़ें...पावर और प्रीमियम फीचर्स के साथ 200cc में 5 बाइकों की धूम, जानें डिटेल

(मंजू कुमारी)
 

Similar News