Revolt Motors: भारत में विस्तार के लिए रिवोल्ट मोटर्स का बड़ा प्लान, इन शहरों पर रहेगा फोकस

Revolt Motors Dealership Plan
X
Revolt Motors Dealership Plan
Revolt Motors: रिवोल्ट मोटर्स वर्तमान में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय है। कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक सुलभ और लोकप्रिय बनाने के लिए बड़ा प्रयास किया है।

Revolt Motors: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने आगामी समय में देशभर में अपनी डीलरशिप की संख्या को दोगुना कर 400 तक पहुंचाने की लक्ष्य रखा है। Revolt ने जानकारी दी कि बीते दो वर्षों में लगातार मेहनत कर कंपनी ने डीलरशिप नेटवर्क को 10 गुना बढ़ाकर 200 तक पहुंचाया और अब उसका लक्ष्य FY26 के अंत तक 400 डीलरशिप का है। यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और अधिक सुलभ और लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

देशभर में 23 राज्यों में मौजूदगी

  • Revolt Motors वर्तमान में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय है। कंपनी की मौजूदगी महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार, हरियाणा, झारखंड, गोवा, उत्तराखंड, पुडुचेरी, असम, चंडीगढ़ और तेलंगाना तक फैल चुकी है।
  • पैन इंडिया स्तर पर अपनी पहुंच बनाते हुए, Revolt देश के मेट्रो शहरों से आगे निकलकर छोटे और मध्यम शहरों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोकप्रिय बना रही है। यह टिकाऊ और स्मार्ट मोबिलिटी की ओर बढ़ते भारत का संकेत है।

ये भी पढ़ें...ऑफ-रोडिंग के लिए केटीएम की कौन सी मोटरसाइकिल बेस्ट, यहां जानें अंतर?

टियर-2 और टियर-3 शहरों पर विशेष ध्यान
RattanIndia Enterprises की चेयरपर्सन अंजली रतन ने कहा- "Revolt Motors इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले एक साल में हमने 100 से बढ़कर 200 डीलरशिप तक का सफर तय किया है, और अब हम टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।"

अंतरराष्ट्रीय विस्तार की भी तैयारी
Revolt केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है। कंपनी ने पिछले साल श्रीलंका में सफलतापूर्वक एंट्री की और अब उसका अगला बड़ा कदम नेपाल में विस्तार का है। इसके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कंपनी अपने पंख फैलाने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें...ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बाजार में उतारा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स

Revolt की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक
Revolt की डीलरशिप पर ग्राहकों को कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स — RV400, RV1 और RV1+ — का अनुभव लेने का मौका मिलता है। ये मॉडल अपने स्मार्ट फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

Revolt Motors का यह आक्रामक विस्तार न केवल कंपनी के विज़न को दर्शाता है, बल्कि भारत में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story