Oben Rorr EZ: अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी इतने हजार बढ़ा दिए

ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर EZ की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मोटरसाइकिल के 3.4kWh और 4.4kWh वैरिएंट 10,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-03-15 16:09:00 IST
Oben Rorr EZ electric bike

Oben Rorr EZ electric bike prices increased: बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर EZ की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मोटरसाइकिल के 3.4kWh और 4.4kWh वैरिएंट 10,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं। अब पहले की कीमत 1.10 लाख रुपए और दूसरे की कीमत 1.20 लाख रुपए है। हालांकि, एंट्री-लेवल 2.6kWh ट्रिम अभी भी 90,000 रुपए में बिक रहा है। रोर EZ को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला कोमाकी, रिवोल्ट, अल्ट्रावॉयलेट जैसी कंपनियों के मॉडल से होता है।

सिंगल चार्ज पर 175Km तक की रेंज
LFP बैटरी टेक्नोलॉजी की विशेषता वाली, बाइक की दावा की गई IDC रेंज सबसे बड़ी बैटरी वाले वैरिएंट के लिए 175 किमी है। 2.6kWh और 3.4kWh वैरिएंट की IDC रेंज क्रमशः 110 किमी और 140 किमी है। इसके अलावा, फास्ट चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत चार्जिंग का समय भी 45 मिनट से 1.5 घंटे तक लगता है।

ये भी पढ़ें... पॉलिसीबाजार ने शुरू की 'मंथली मोड' पॉलिसी, अब बड़ा अमाउंट नहीं करना होगा खर्च

0 से 40kmph की स्पीड 3.3 सेकेंड 
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वैरिएंट में एक ही 7.5kW की मोटर लगी है जो रोर EZ को 95kmph की टॉप स्पीड पर ले जा सकती है। ये 52Nm का टॉर्क आउटपुट देती है। जीरो से 40kmph की स्प्रिंग टाइमिंग 3.3 सेकेंड में हो जाती है, जो इसे शहर में सवारी करने के लिए मजेदार बनाती है। हार्डवेयर की बात करें तो, मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें... इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ाने कंपनी दे रही ₹26,750 का डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल

कई शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस
रोर रेट्रो-प्रेरित गोल हेडलैंप के साथ-साथ 'फ्यूल टैंक' से लेकर टेल सेक्शन तक स्लीक बॉडी पैनल के साथ अनूठी दिखती है। यह चार कलर विकल्पों में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो, यह पैकेज से अच्छी तरह से सुसज्जित है जिसमें कलर-सेगमेंटेड LED डिस्प्ले और अलग-अलग टॉप स्पीड के साथ 3 राइडिंग मोड शामिल हैं। सेफ्टी में जियो-फेंसिंग, बैटरी एंटी थेप्ट सुरक्षा, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News