New Nexon: टाटा ने नेक्सन के सबसे सस्ते पेट्रोल और डीजल वैरिएंट लॉन्च किए, इसे खरीदने बस इतना बजट बनाना होगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉपुलर SUV नेक्सन (Nexon) के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसका सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने नेक्सन के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल का नया बेस वैरिएंट लॉन्च किया है।

By :  Desk
Updated On 2024-05-11 14:37:00 IST
New Tata Nexon Base Petrol and Diesel Launched Price Rs 7.99 Lakh

(मंजू कुमारी)
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV नेक्सन के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसका सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने नेक्सन के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल का नया बेस वैरिएंट लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी ने इसके कुछ वैरिएंट की कीमतों में भी कटौती की है। नेक्सन का अब नया वैरिएंट स्मार्ट (O) है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट के नए स्मार्ट प्लस ट्रिम की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है। इसके साथ, कंपनी ने नया स्मार्ट प्लस एस वैरिएंट भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 10.59 लाख रुपए है।

टाटा नेक्सन का इंजन
इस SUV में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp का पावर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ मिलेंगे। पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) का ऑप्शन साथ मिलेगा। कंपनी ने सभी नए वैरिएंट के इंजन में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए हैं।

टाटा नेक्सन के फीचर्स
नेक्सन में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। नेविगेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESC, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट मिलता है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं। 

टाटा नेक्सन का डायमेंशन
नेक्सन में 2,498mm का व्हीलबेस और 208mm का ग्राउंट क्लियरेंस मिलता हैं। इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन दिया है। टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली एक पूरी-चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है। रिवर्स लाइट को अब बम्पर पर ले जाया गया है। इसके सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन काफी कम कर दिए हैं। इन्हें HVAC कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पैनल द्वारा बदला किया गया है। अब इसमें स्लिमर और अधिक एंगुलर AC वेंट्स दिए हैं।
 

Similar News