Maruti Suzuki Cars Discounts: मारुति की 8 कारों पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट, इसमें स्विफ्ट और ब्रेजा भी शामिल

मारुति (Maruti) ने जून 2024 के लिए अपनी एरिना डीलरशिप मॉडल पर डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी कारों पर 63,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-06 11:24:00 IST
Maruti Cars Discounts

Maruti Cars Discounts: मारुति ने जून 2024 के लिए अपनी एरिना डीलरशिप मॉडल पर डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी की इस लिस्ट में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट (पुरानी), डिजायर, ब्रेजा और ईको शामिल हैं। इन कारों पर कंपनी 63,100 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को इन ऑफर का फायदा कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत मिलेगा। ग्राहकों कि इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस ऑफर का फायदा 30 जून तक ही मिलेगा। चलिए एक बार जल्दी से इन सभी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं।

Maruti Cars Discounts

मारुति के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल और सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर इस महीने 45,000 तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर पर कुल 63,100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। बात करें एस-प्रेसो की तो इस महीने इस कार पर 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 58,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

वैगनआर पर इस महीने 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 58,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो पर भी इस महीने 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 58,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

स्विफ्ट के पुराने मॉडल पर इस महीने 20,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 38,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डिजायर पर इस महीने 15,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

ब्रेजा पर इस महीने 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ईको पर तो इस महीने 20,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनेस और 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 33,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News