Maruti Discounts: इस महीने इस ऑफरोड SUV को खरीदने पर मिलेगा 2.50 लाख का फायदा, जानिए डिटेल

मारुति (Maruti) इस महीने जिम्नी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस ऑफरोड SUV को खरीदने पर ग्राहकों को 2.50 लाख रुपए तक के बेनिफिट होंगे।

By :  Desk
Updated On 2024-07-04 17:32:00 IST
Maruti Nexa July 2024 Discounts

Maruti Jimny Discounts July 2024: मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने जिम्नी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस ऑफरोड SUV को खरीदने पर ग्राहकों को 2.50 लाख रुपए तक के बेनिफिट होंगे। कंपनी ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है। कंपनी जिम्नी के अल्फा और जेटा वैरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में आप इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आप डिस्काउंट के बारे जान लीजिए। ये भी ध्यान रहे कि ये डिस्काउंट उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो MSSF (मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस) फाइनेंस सर्विस लेते हैं।

Maruti Nexa July 2024 Discounts
Maruti Nexa July 2024 Discounts

मारुति जिम्नी के जुलाई 2024 डिस्काउंट की बात करें तो जिम्नी अल्फा पेट्रोल के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.50 लाख रुपए का प्रमोशनल ऑफर मिल रहा है। इस तरह इस वैरिएंट पर कुल 2.50 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह, जिम्नी जेटा के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपए का प्रमोशनल ऑफर मिल रहा है। इस तरह इस वैरिएंट पर कुल 2 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।

इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News