Hyundai IONIQ 9: हुंडई ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, अगले महीने होगी लॉन्च; जानें डिटेल

Hyundai IONIQ 9: हुंडई मोटर ग्लोबल लेवल पर 100 मिलियन कारों का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। नई IONIQ 9 की लॉन्चिंग ईवी सेगमेंट कंपनी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-31 14:28:00 IST
Hyundai IONIQ 9

Hyundai IONIQ 9: ऑटो मैन्यूफ्रैक्चरर Hyundai ने अपनी नई कार का ग्लोबल लेवल पर अनावरण किया है। कंपनी ने Hyundai IONIQ 9 का फोटो टीजर जारी किया, जो अगले महीने नवंबर में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इस नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार (SUV) के कुछ ही फोटो साझा किए हैं, जो इसे बेहद खूबसूरत दिखा रहे हैं। हुंडई भारतीय बाजार में पहले से IONIQ 5 मॉडल बेच रही है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। अब कंपनी ने आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV, IONIQ 9 का टीजर जारी किया है।

नई एसयूवी का शानदार डिजाइन
IONIQ 9 के टीजर में इस नई इलेक्ट्रिक SUV का शानदार डिजाइन सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai ने बताया कि IONIQ 9 का डिजाइन समुद्र में चलने वाली नावों से प्रेरित है। इसके बाहरी हिस्से को आकर्षक और अंदरूनी हिस्से को आरामदायक बनाने पर खासा जोर दिया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

IONIQ 9 नवंबर में होगी लॉन्चिंग
हुंडई की नई कार IONIQ लाइनअप की सबसे बड़ी SUV होगी, जिससे Hyundai बड़े इलेक्ट्रिक SUV मॉडल्स में अपनी मजबूती को और बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कंपनी अगले महीने होने वाले एक ग्लोबल शोकेस प्रोग्राम में IONIQ 9 के डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश करेगी।

100 मिलियन का प्रोडक्शन मील का पत्थर

  • Hyundai मोटर ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर 100 मिलियन कारों का प्रोडक्शन पूरा करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के चेयरमैन और CEO चांग जे-हून ने कहा कि 100 मिलियन व्हीकल्स का प्रोडक्शन हमारे लिए एक मील का पत्थर है, जिसे पूरी दुनिया के ग्राहकों के समर्थन से हासिल किया गया है। 
  • Hyundai ने 1968 में अपने पहले उल्सान प्लांट से कार बनाने की शुरुआत की थी, जो अब दक्षिण कोरिया के इलेक्ट्रिक कार हब के रूप में विकसित हो रहा है। कंपनी मौजूदा वक्त में यहां एक स्पेशल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट भी स्थापित कर रही है।

(मंजू कुमारी) 

Similar News