BMW Car: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पेश किया आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Z4 का नया एडिशन, जानें फीचर्स

BMW Sports Car: BMW Z4 M40i Pure Impulse एडिशन कार दो ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत ₹1 करोड़, जबकि मैन्युअल वर्जन का प्राइस इससे थोड़ा ज्यादा है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-11 19:23:00 IST

BMW Sports Car: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Z4 का नया लिमिटेड एडिशन– Z4 M40i Pure Impulse Edition भारतीय बाजार में पेश किया है। यह एडिशन ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ऑटोमैटिक वर्जन के लिए लगभग ₹1 करोड़ रखी गई है, जबकि मैन्युअल वर्जन की कीमत इससे ₹1 लाख ज्यादा है। यह स्पेशल एडिशन पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में भारत में इम्पोर्ट की गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस
Z4 M40i Pure Impulse Edition में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335 bhp की पावर और 500 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मैन्युअल वर्जन 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 4.6 सेकंड में और ऑटोमैटिक वर्जन 4.5 सेकंड में पकड़ता है। इसमें एडाप्टिव M Sport सस्पेंशन, M Sport ब्रेक्स और डिफरेंशियल के साथ Auto Start-Stop, Eco Pro Mode और ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बेहतरीन बैलेंस देते हैं।

ये भी पढ़ें...भारत में सिट्रोएन की 3 कारों के डार्क एडिशन लॉन्च, धोनी ने ली फर्स्ट डिलीवरी

डिज़ाइन और एक्सटीरियर
इस लिमिटेड एडिशन में कुछ खास और एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं। इसमें दो नए मेटालिक कलर ऑप्शन – फ्रोजेन डीप ग्रीन और सैनरेमो ग्रीन शामिल हैं। इसके अलावा, परफॉर्मेंस और लुक को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट में 19-इंच और रियर में 20-इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

  • फ्रंट लुक: इस स्पेशल एडिशन का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा एग्रेसिव और स्टाइलिश है। इसमें नया किडनी ग्रिल हॉरिजॉन्टल मेश पैटर्न के साथ, वर्टिकल LED हेडलाइट्स, एल-शेप टेललाइट्स, और स्पोर्टी रियर डिफ्यूज़र व स्पॉइलर जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं, जो इसके दमदार लुक को और निखारते हैं।
  • इंटीरियर: Z4 M40i Pure Impulse Edition का केबिन भी बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसमें वर्नास्का कॉन्यैक लेदर सीट्स, एक्सक्लूसिव स्टिचिंग, M Sport सीट्स, लेदर से लिपटा हुआ M स्टीयरिंग व्हील और हाई-ग्लॉस ब्लैक ट्रिम्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी और लग्ज़री टच का बेहतरीन मेल बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...गर्मियों में कितना होना चाहिए टायर का आदर्श प्रेशर, लापरवाही से होगी मुश्किल

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • इसमें 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन, BMW Operating System 7.0 पर चलता है। वायरलेस Apple CarPlay, 3D नेविगेशन और Bluetooth कनेक्टिविटी, थ्रू-लोडिंग सिस्टम, डोर बिन्स और सीट्स के पीछे स्टोरेज – डेली यूज़ के लिए भी प्रैक्टिकल शामिल हैं।  
  • सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो हर ड्राइव को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं।

BMW Z4 M40i Pure Impulse Edition स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन है। अगर आप एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदने की सोच रहे हैं, जो परफॉर्मेंस के साथ एक्सक्लूसिविटी भी प्रदान करे तो यह कार बेस्ट है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News