Ducati Bike: नए कलर ऑप्शन के साथ आई 2025 डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल, जानें कीमत और फीचर

Ducati Bike: 2025 डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी कीमत ₹12.60 लाख (एक्स-शोरूम) है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-23 18:07:00 IST
2025 Ducati Scrambler Full Throttle

Ducati Bike: डुकाटी इंडिया ने अपनी नई 2025 स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल को आकर्षक काले और कांस्य रंग के साथ बाजार में उतारा है। यह नई बाइक अपने  जिसका डिज़ाइन डुकाटी की फ्लैट-ट्रैक रेसिंग मोटरसाइकिलों से प्रेरित है, जिसकी कीमत ₹12.60 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब यह बाइक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता सहित देश के प्रमुख शहरों में डुकाटी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

डुकाटी की रेसिंग विरासत का प्रतीक
डुकाटी इंडिया के एमडी बिपुल चंद्रा ने कहा कि नई स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि एक अनुभव है – यह रेसिंग की विरासत और आज़ादी की भावना को दर्शाती है। इसकी स्टाइल, प्रदर्शन और तकनीक उन सवारों के लिए है जो हर रोज़ की सवारी में भी एक खास पहचान चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें...रेनो ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा R&D सेंटर, यहां बन रहे कारों के आकर्षक डिजाइन

स्टाइल और फीचर्स का दमदार मेल
नई स्क्रैम्बलर में 795 मिमी सीट हाइट के साथ फ्लैट, वन-पीस सीट दी गई है, जो सवार और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए आरामदायक है। फ्रंट में एलईडी हेडलाइट, रिंग और ‘X’ डिज़ाइन इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। टेक्नोलॉजी की बात करें तो बाइक में 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले, अप-डाउन क्विकशिफ्टर और डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे राइडर हैंडलबार से ही सेटिंग्स कंट्रोल कर सकता है।

ये भी पढ़ें...इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने के बाद 10 साल तक नहीं रहेगी टेंशन, जानिए क्यों?

सुरक्षा और परफॉर्मेंस
सुरक्षा की बात करें तो नई स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल में कॉर्नरिंग ABS, 4-लेवल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 803cc का L-ट्विन इंजन है, जो 8,250 RPM पर 72 bhp की पावर और 7,000 RPM पर 65.2 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए बाइक में फ्रंट में 41mm KYB इनवर्टेड फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल KYB मोनोशॉक है, दोनों सिरों पर 150 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल के साथ। बाइक का ड्राय वेट 176 किलोग्राम है।

2025 डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल उन बाइक लवर्स के लिए है जो परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं – और वह भी एक अनोखे फ्लैट-ट्रैक रेसिंग डीएनए के साथ।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News