Electric SUV: हुंडई लाई छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक SUV, एक बार में 355Km की रेंज; जानिए फीचर्स की डिटेल

हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इन्स्टर (Inster EV) कार को पेश किया है। यह एक छोटी और दमदार इलेक्ट्रिक कार है। इन्स्टर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-27 13:11:00 IST
2024 Hyundai Inster Electric

Hyundai Inster Electric SUV: हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इन्स्टर (Inster EV) कार को पेश किया है। यह एक छोटी और दमदार इलेक्ट्रिक कार है। इन्स्टर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। फिर यूरोप, मिडल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में उपलब्ध होगी। सिंगल बार चार्ज करने पर यह कार 355Km तक दौड़ सकती है, जो इसे अपने सेग्मेंट में सबसे आगे भी करता है। इसे एटलस वाइट, टॉमबॉय खाकी, बिजारिम खाकी मैट, अनब्लीच्ड आइवरी, सिएना ऑरेंज मेटैलिक, एरो सिल्वर मैट, डस्क ब्लू मैट, एबिस ब्लैक पर्ल, बटरक्रीम यलो पर्ल के कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

मल्टी व्हील ऑप्शन मिलेंगे
हुंडई इन्स्टर के फ्रंट और रियर डिजाइन में हाई-टेक सर्किट बोर्ड-स्टाइल बम्पर और बोल्ड स्किड प्लेट शामिल हैं। LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल्स और LED प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स इसे बिलकुल अलग बनाते हैं। ये डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें ब्लैक रूफ का कॉन्ट्रास्ट कलर शामिल है। इन्स्टर के व्हील ऑप्शंस में 15-इंच स्टील, 15-इंच एलॉय और 17-इंच एलॉय वील्स शामिल हैं। इसमें ईको-फ्रेंडली मेटेरियल का यूज किया गया है।

इसमें लग्जरी इंटीरिय मिलेगा
इसे ब्लैक, ग्रे, बेज, डार्क ब्लू और ब्राउन कलर ऑप्शन चुन सकते हैं। इन कलर ऑप्शन के साथ ग्राहक अपनी कार को अपने अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग और वन-टच सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट बेंच सीट का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग डॉक और हीटेड फ्रंट सीट्स हैं।

30 मिनट में 80% तक चार्ज
इन्स्टर सिंगल बार चार्ज करने पर यह कार 355Km तक दौड़ सकती है, जो इसे अपने सेग्मेंट में सबसे आगे भी करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे यह 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह कार 42kWh और 49kWh के दो बैटरी ऑप्शन में आती है। साथ ही वीटूएल (V2L) यानी व्हीकल टू लोड फंक्शन भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इन्स्टर में ADAS भी मिलता है, जिसमें जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर और फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं। 

(मंजू कुमारी)

Similar News