BMW G 310 RR: इस दमदार मोटरसाइकिल का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा

बीएमडब्ल्यू मोटोराइड को भारत में 10,000 यूनिट बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है। इसकी सफलता का जश्न मनाते हुए कंपनी ने लिमिटेड एडिशन G 310 RR लॉन्च किया है।

Updated On 2025-09-26 17:59:00 IST
इस मोटरसाइकिल का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च

BMW G 310 RR Limited Edition Launched: बीएमडब्ल्यू मोटोराइड को भारत में 10,000 यूनिट बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है। इसकी सफलता का जश्न मनाते हुए कंपनी ने लिमिटेड एडिशन G 310 RR लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की लिमिटेड यूनिट ही बेची जाएंगी। लॉन्च के साथ ये कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध हो गई है। इसे देशभर में किसी भी BMW मोटोराइड डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है। हालांकि, ये अपने मौजूदा मॉडल से 18,000 रुपए महंगी है।

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन की खास बातें

  • इस मोटरसाइकिल को सिंगल वर्जन में लॉन्च किया गया है, जो एक अलग लुक और स्टाइल के साथ आता है।
  • इसे दो कलर ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। मोटरसाइकिल पर '1/310' की बैजिंग भी देखने को मिलती है।
  • इसके फ्रंट फेंडर, फेयरिंग पर शाइनिंग ब्लू और रेड कलर्स के ग्राफिक्स हैं। ये फ्यूल टैंक को कवर करते हैं।
  • इस मोटरसाइकिल के दोनों व्हील के लिए व्हील रिम टेक मिलते है, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन का इंजन

  • इस मोटरसाइकिल के टेक्निकली स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये अपने रेगलुर मॉडल की तरह ही मिलते हैं।
  • इसमें 312.2cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 34 बीएचपी का पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रोड पर बेहतर ग्रिप के लिए इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं।
  • मोटरसाइकिल की व्हील पर आगे की तरफ 110/70 और पीछे की तरफ 150/60 मिशेलिन टायर लगाए गए हैं।

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

  • इस मोटसाइकिल में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक का कुल वजन 174 किलोग्राम तक है।
  • इसमें LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, LED टेल लाइट, राइडिंग मोड्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है।
  • सस्पेंशन के लिए USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए सिंगल डिस्क और डुअल-चैनल ABS मिलता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News