Auto News: मेक्सिको में टायर प्लांट बंद करेगी मिशेलिन, जानें आखिर क्यों लेना पड़ा यह फैसला
Auto News: आजकल वाहनों के लिए बड़े आकार के टायर और रिम्स की मांग काफी बढ़ गई है। इसी कारण मिशेलिन फैक्ट्री अब “पुरानी और अप्रचलित” हो चुकी है।
Auto News: टायर निर्माता कंपनी Michelin (मिशेलिन) ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक मेक्सिको के क्वेरेटारो राज्य में अपनी टायर फैक्ट्री बंद कर देगा। कंपनी के अनुसार, यह फैसला अनिवार्य था और इसका असर करीब 480 कर्मचारियों पर पड़ेगा।
फैक्ट्री बंद करने का कारण
मिशेलिन ने बताया कि पैसेंजर कारों और हल्के ट्रकों के टायर बाजार में आए बदलावों के चलते यह फैक्ट्री अब बाजार की मांग को पूरा करने में असमर्थ हो गई है। कंपनी के एक प्रतिनिधि के मुताबिक, यह प्लांट पुराने डिजाइन पर आधारित था और इसमें मुख्य रूप से छोटे आकार के टायर बनाए जाते थे। लेकिन आजकल वाहनों के लिए बड़े आकार के टायर और रिम्स की मांग काफी बढ़ गई है। इसी कारण यह फैक्ट्री अब “पुरानी और अप्रचलित” हो चुकी है।
देश की सबसे पुरानी यूनिट
क्वेरेटारो की यह फैक्ट्री मिशेलिन की मेक्सिको में दो यूनिट्स में सबसे पुरानी है। वहीं कंपनी का दूसरा प्लांट, जो गुआनाजुआटो के लियोन शहर में स्थित है, 2016 से संचालित हो रहा है और इसे कंपनी की सबसे आधुनिक यूनिट माना जाता है। यह प्लांट नई तकनीकों से लैस है और उत्पादन के लिए बेहतर है।
क्वेरेटारो में कॉर्पोरेट ऑफिस चालू रहेगा
हालांकि फैक्ट्री बंद हो जाएगी, मिशेलिन ने स्पष्ट किया है कि उसका कॉर्पोरेट ऑफिस क्वेरेटारो में ही बना रहेगा। आगे से टायर का उत्पादन पूरी तरह से लियोन प्लांट से किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह निर्णय भविष्य की जरूरतों और बाजार की बदलती मांगों के अनुरूप प्रोडक्शन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।
(मंजू कुमारी)