Triumph Scrambler: कंपनी ने इसके ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स कीमतों का किया खुलासा, लेने से पहले देख लो डिटेल
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में बीते दिनों स्क्रैम्बलर 400 XC को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए तय की है।
Triumph Scrambler 400 XC Tubeless Spoke Wheels Price Revealed: ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में बीते दिनों स्क्रैम्बलर 400 XC को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए तय की है। स्क्रैम्बलर 400 X से 27,000 रुपए ज्यादा कीमत वाली इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस स्पोक व्हील और कुछ एक्सेसरीज स्टैंडर्ड तौर पर मिलती हैं। अब ट्रायम्फ ने ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब इसकी कॉम्पटीटर रॉयल एनफील्ड (RE) ने हाल ही में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।
फ्रंट और रियर का अलग कीमतें
कीमतें बताने से पहले ये जान लीजिए कि भारत में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स इम्पोर्ट किए जाते हैं, इसलिए ये महंगे लगते हैं। आगे के रिम की कीमत 34,876 रुपए है, जबकि पीछे वाले रिम की कीमत 36,875 रुपए है। हालांकि, ध्यान रखें कि ये कीमतें उन लोगों पर लागू होती हैं जो अपनी स्क्रैम्बलर 400 X के लिए इन्हें अलग से खरीदना चाहते हैं।
वारंटी की कंडीशन का रखें ध्यान
ये रिम उन्हीं OEM द्वारा बनाए जाते हैं जो टाइगर 900 रैली प्रो और स्क्रैम्बलर 1200 X जैसी बाइक्स के लिए ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स बनाते हैं। ध्यान रहे कि अकेले इस्तेमाल करने पर ये ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स भारत में सर्टिफाइट नहीं हैं। अगर इन्हें किसी अधिकृत ट्रायम्फ सर्विस सेंटर पर भी लगवाया जाए, तो भी इनकी वारंटी रद्द हो जाएगी।
रॉयल एनफील्ड से कम रखी कीमत
इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में मौजूदा ओनर्स के लिए ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतें बढ़ाकर 40,655 रुपए कर दी हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC, भारत में तैयार चौथी बाइक है जिसमें फैक्ट्री से ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स मिलते हैं। अन्य बाइक्स में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर और गोअन क्लासिक 350 शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)