Terra Motors: जापानी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक ऑटो KYORO+, सिंगल चार्ज में 200 KM रेंज
Electric Auto: टेरा मोटर्स का इलेक्ट्रिक ऑटो KYORO+ भारतीय बाजार के लिए एक मजबूत और स्मार्ट विकल्प बनकर उभरा है, जो पर्यावरण अनुकूलता के साथ ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए आरामदायक और किफायती है।
Electric Auto: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है और इसी कड़ी में जापान की मशहूर कंपनी टेरा मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर KYORO+ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह ऑटो खासतौर पर भारतीय सड़कों और उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जो भारतीय बाजार में पर्यावरण के लिहाज से एक मजबूत और स्मार्ट विकल्प बन सकता है।
सिंगल चार्ज पर 200 KM की दमदार रेंज
टेरा क्योरो प्लस की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। KYORO+ सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 28 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। पूरी तरह लोड होने पर भी यह वाहन 22% ढलान पर आसानी से चढ़ सकता है।
स्पेस और कंफर्ट
इस ऑटो में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है और साथ ही सामान रखने के लिए भी बड़ा स्पेस दिया गया है। KYORO+ को एक स्मार्ट, तेज और कुशल ऑटो के रूप में पेश किया गया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, इंटेलिजेंट सेफ्टी अलार्म सिस्टम, हाइड्रोलिक सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
क्या है कीमत?
टेरा मोटर्स ने KYORO+ की एक्स-शोरूम कीमत ₹3.66 लाख रखी है। कंपनी इसे मास प्रोडक्शन में लेकर हर महीने 5,000 यूनिट तैयार करने की योजना पर काम कर रही है।
बाजार में विस्तार और फाइनेंसिंग सुविधा
टेरा मोटर्स इंडिया के एमडी गो सुजुकी के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य 2025 तक देशभर में 100 डीलरशिप खोलने का है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने ‘टेरा फाइनेंस’ नाम से एक विशेष फाइनेंसिंग यूनिट शुरू की है, जिससे ग्राहक आसान किश्तों पर KYORO+ खरीद सकें।
पोर्टफोलियो में नया जोड़
टेरा मोटर्स के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो में अब KYORO+ के जुड़ने से Y4A, Rizin और Pace जैसे मौजूदा मॉडलों के साथ एक और विकल्प मिल गया है। खास बात यह है कि 'KYORO' एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘सतर्क’ और ‘तेजी से चलने वाला’, जो इस वाहन के चरित्र को दर्शाता है।
क्लीन मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम
टेरा मोटर्स इंडिया का मानना है कि इलेक्ट्रिक रिक्शा और थ्री-व्हीलर के जरिए भारत में स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है। कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग ईवी अपनाएं और इसके लिए वह सुलभ कीमतों और आसान फाइनेंसिंग की सुविधा भी दे रही है।
टेरा KYORO+ भारतीय बाजार के लिए एक मजबूत और स्मार्ट विकल्प बनकर उभरा है, जो न केवल पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद है, बल्कि ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए आरामदायक और किफायती भी है।
(मंजू कुमारी)