Tata May Sales: कंपनी की टोटल सेल्स में पंच और नेक्सन दे रहीं बड़ा योगदान, देश 60% लोग इन्हें खरीद रहे
इन दिनों टाटा मोटर्स की नेक्सन और टाटा पंच खूब बिक रही है। टाटा मोटर्स ने मई 2025 में घरेलू बाजार में 41,557 पैसेंजर व्हीकल बेचे।
Tata Nexon and Punch Contribute Over 60% Of Total Sales: इन दिनों टाटा मोटर्स की नेक्सन और टाटा पंच खूब बिक रही है। टाटा मोटर्स ने मई 2025 में घरेलू बाजार में 41,557 पैसेंजर व्हीकल बेचे। कंपनी को साल दर साल बिक्री में 11% की गिरावट का सामना करना पड़ा। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 46,700 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। इस बार टॉप कंपनियों की लिस्ट में टाटा मारुति, महिंद्रा और हुंडई के बाद चौथे नंबर पर रही।
मई में दोनों का 60% योगदान रहा
खास बात यह है कि पिछले महीने बेची गई कुल 41,557 यूनिट में से पंच और नेक्सन की सब 4-मीटर SUV जोड़ी ने 60% से ज्यादा का योगदान दिया। यानी ये करीब 26,000 यूनिट से भी अधिक है। टाटा पंच पिछले 12 से 15 महीनों से ब्रांड के लिए सबसे शानदार सेल्स भी दर्ज की। अगर हम विशेष रूप से मई 2025 की बात करें, तो मुंबई स्थित घरेलू मैन्युफैक्चरर ने माइक्रो-SUV की 13,133 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2025 में पंच की बिक्री 12,496 यूनिट रही। हालांकि, मार्च 2025 में 17,714 यूनिट की रिटेल सेल्स के साथ इसने फाइनेंशियल ईयर 25 का सबसे शानदार प्रदर्शन भी किया।
नेक्सन की सेल्स में ग्रोथ हुई
टाटा पंच और नेक्सन की मई 2025 सेल्स की बात करें तो पंच की मई 2025 में 13,133 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 18,949 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 31% की ईयरली डिग्रोथ मिली। जबकि, नेक्सन की मई 2025 में 13,096 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 11,457 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 14% की ईयरली डिग्रोथ मिली।
जहां तक नेक्सन की बात है, तो यह पिछले कुछ महीनों से टाटा मोटर्स के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। मार्च 2025 में बिक्री संख्या 16,366 यूनिट के साथ ऑल टाइम हाई पर थी, जबकि अप्रैल 2025 की संख्या 15,457 यूनिट के साथ कम नहीं थी। हालांकि, मई 2025 में बिक्री की मात्रा घटकर 13,096 यूनिट रह गई। पंच की तरह ही, टाटा नेक्सन ICE, CNG और EV वर्जन में उपलब्ध है।
न्यू पंच की टेस्टिंग शुरू
2026 टाटा पंच को पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। स्टाइलिंग अपडेट पंच EV के मौजूदा वर्जन पर बेस्ड होंगे, जबकि इसमें नए फीचर्स भी मिलेंगे। मैकेनिकली 2026 पंच में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है, क्योंकि इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ होगा। CNG वैरिएंट भी इंजन में बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे।
(मंजू कुमारी)