Tata Harrier EV: ग्राहकों को डिलीवरी की लिए डीलरयार्ड पर पहुंचने लगी ये SUV, फुल चार्ज पर 622Km रेंज

टाटा मोटर्स ने की न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV को भारतीय बाजार में जरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू की थी।

Updated On 2025-07-13 15:56:00 IST

Tata Harrier EV Starts Reaching Dealer Stockyard: टाटा मोटर्स ने की न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV को भारतीय बाजार में जरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू की थी, जिसे महज 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। इसका बुकिंग टोकन अमाउंट 21,000 रुपए है। ऐसे में अब ये SUV डीलरयार्ड में पहुंचने लगी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। हैरियर EV की एक्स-शोरूम कीमतें 21.49 लाख से 30.23 लाख रुपए तक हैं। ये सिंगल चार्ज पर इसकी 622Km रेंज का दावा करती है। वहीं, भारत NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

टाटा हैरियर EV के फीचर्स

ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है जो कार के नीचे क्या है यह भी दिखाता है। यह नया एंगल ट्रांसपेरेंट मोड में एक्टिव हो जाता है जो ऑफ-रोड इलाके से निपटने के साथ-साथ बड़े गड्ढों से गुजरने में ड्राइवर की मदद करता है। हैरियर ईवी मास-मार्केट सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है। बूस्ट मोड का यूज करके हैरियर ईवी केवल 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

टाटा हैरियर EV के स्पेसिफिकेशंस

स्टैंडर्ड हैरियर में केवल 3 टेरेन मोड हैं यानी नॉर्मल, रफ और वेट। इलेक्ट्रिक हैरियर के मामले में टाटा मोटर्स ने कुल 6 मल्टी-टेरेन मोड पेश किए हैं जिनमें नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड शामिल हैं। ये मोड पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलते हैं ताकि एसयूवी को मुश्किल इलाकों में मदद मिल सके।

टाटा हैरियर EV की सेफ्टी

टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी के साथ नया 14.5-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है जो किसी भी टाटा कार के लिए सबसे बड़ा है। यह सैमसंग द्वारा बनाया गया नियो क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो ग्राहकों को शार्प और क्रिस्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। हैरियर ईवी में शार्क फिन एंटीना में एक एडिशनल कैमरा लगा है। इस कैमरे से आने वाली फीड डिजिटल IRVM पर दिखाई देती है जिससे कार के पीछे क्या है इसकी साफ तस्वीर मिलती है। इसमें रिकॉर्डिंग फंक्शन भी है और यह बेहतर सुरक्षा के लिए डैशकैम का भी काम करता है।

सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

भारत NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32/32 स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 45/49 स्कोर किया। कंपनी ने एक इवेंट में टाटा हैरियर EV से पथरीली रास्ते पर ऑफरोडिंग भी की। इसे खड़ी चढ़ाई पर चढ़ाया गया। इससे एक टैंक को भी खींचकर दिखाय गया। इसे कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से भी निकाला गया। इतना ही नहीं, इसे जंप कराकर भी दिखाया गया। कुल मिलाकर इसने ऐसे कारनामे करके दिखा दिए जो शायद एक इलेक्ट्रिक कार के लिए करना आसान नहीं होता। इन सबके बीच इसके बॉडी शेल की मजबूती के लिए कार के ऊपर 1.5 टन का एक कंटेनर रखकर भी दिखाया गया।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News