Maruti Dzire: कंपनी की इस सेडान ने BNCAP में भी दिखाया दम, क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली ये पहली मारुति कार भी है।

Updated On 2025-06-12 10:48:00 IST

Maruti Dzire Gets 5 Star Bharat NCAP Safety Rating: मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, तब से इसकी किस्तम चमक गई है। ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली ये पहली मारुति कार भी है। इतना ही नहीं, मई में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। एक सेडान होने के बाद भी इसके लिए ये सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी बीच इस कार के लिए एक और शानदार खबर आ गई है। दरअसल, भारत NCAP में भी इस कार ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इस तरह इस टेस्ट में ये 5-स्टार रेटिंग पाने वाली ये देश की पहली सेडान भी बन गई है।

न्यू डिजायर के सभी वैरिएंट पूरी तरह सेफ

ग्लोबल NCAP की तरह, भारत NCAP एक वोलेंट्री सेफ्टी असिस्टमेंट प्रोग्राम है। परीक्षण की गई नई मारुति डिजायर (गैसोलीन - LXI 1.2L ISS 5MT) फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड कर्टेन एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर और ISOFIX से लैस थी। सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी में ESC, पैदल यात्री सुरक्षा और सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल थे। 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग डिजायर के अन्य वैरिएंट पर भी लागू होती है। यानी VXI 1.2L ISS 5MT, ZXI 1.2L ISS 5MT, ZXI+ 1.2L ISS 5MT, TOUR S 1.2L ISS 5MT, VXI 1.2L ISS AGS, ZXI 1.2L ISS AGS और ZXI+ 1.2L ISS AGS सभी इस सेटिंग में शामिल हैं।

एडल्ट और चाइल्ड प्रोटक्शन दोनों में सेफ

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में नई मारुति डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसने 32 में से कुल 29.46 पॉइंट हासिल किए। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में डिजायर ने 16 में से 14.17 पॉइंट हासिल किए। साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 15.29 पॉइंट मिले। फ्रंटल क्रैश टेस्ट में ड्राइवर की छाती की सुरक्षा 'मामूली' पाई गई। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग दी गई, जिसमें कुल 49 में से 41.57 पॉइंट मिले। डायनेमिक स्कोर 24 में से 23.57 अंक था, जबकि CRS इंस्टॉलेशन के लिए 12 में से 12 अंक मिले। व्हीकल असिसमेंट में स्कोर 13 में से 6 अंक रहा।

कई शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News