Maruti Sales Breakup: ये सेडान कंपनी के सभी 16 मॉडल के ले डूबी, मई में बनी देश की नंबर-1 कार
मारुति की मई सेल्स ब्रेकअप डिटेल सामने आ गई है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें से ज्यादातर मॉडल देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रहती हैं।
Maruti Suzuki Sales Breakup May 2025: मारुति सुजुकी इंडिया की मई सेल्स की ब्रेकअप डिटेल सामने आ गई है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें से ज्यादातर मॉडल देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रहती हैं। पिछले महीने मारुति डिजायर मारुति के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। खास बात ये रही कि डिजायर ने पिछले कुछ महीनों से नंबर-1 रहने वाली अर्टिगा, वैगनआर, डिजायर जैसे मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया। मारुति की लिस्ट में 3 कार ऐसी भी रहीं जिन्हें 1000 से कम ग्राहक मिले। इस लिस्ट में कंपनी की सबसे प्रीमियम इनविक्टो सबसे नीचे रही। चलिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
मारुति कार सेल्स ब्रेकअप
मारुति कार सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो डिजायर की मई में 18,084 यूनिट और अप्रैल में 16,996 यूनिट बिकी थीं। अर्टिगा की मई में 16,140 यूनिट और अप्रैल में 15,780 यूनिट बिकी थीं। ब्रेजा की मई में 15,566 यूनिट और अप्रैल में 16,971 यूनिट बिकी थीं। स्विफ्ट की मई में 14,135 यूनिट और अप्रैल में 14,592 यूनिट बिकी थीं। वैगनआर की मई में 13,949 यूनिट और अप्रैल में 13,413 यूनिट बिकी थीं। फ्रोंक्स की मई में 13,584 यूनिट और अप्रैल में 14,345 यूनिट बिकी थीं।
ईको की मई में 12,327 यूनिट और अप्रैल में 11,438 यूनिट बिकी थीं बलेनो की मई में 11,618 यूनिट और अप्रैल में 13,180 यूनिट बिकी थीं। ग्रैंड विटारा की मई में 5,197 यूनिट और अप्रैल में 7,154 यूनिट बिकी थीं। ऑल्टो K10 की मई में 4,970 यूनिट और अप्रैल में 5,606 यूनिट बिकी थीं। XL6 की मई में 3,507 यूनिट और अप्रैल में 4,140 यूनिट बिकी थीं। सेलेरियो की मई में 1,861 यूनिट और अप्रैल में 1,474 यूनिट बिकी थीं।
इग्निस की मई में 1,855 1,936 यूनिट बिकी थीं। एस-प्रेसो की मई में 1,806 यूनिट और अप्रैल में 726 यूनिट बिकी थीं। जिम्नी की मई में 682 यूनिट और अप्रैल में 431 यूनिट बिकी थीं। सियाज की मई में 458 यूनिट और अप्रैल में 321 यूनिट बिकी थीं। इनविक्टो की मई में 223 यूनिट और अप्रैल में 201 यूनिट बिकी थीं। इस तरह कंपनी ने मई में 135,962 गाड़ियां और अप्रैल में 138,704 गाड़ियां बेचीं।
(मंजू कुमारी)