Maruti Baleno: भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में पास हुई मारुति की ये कार, सेफ्टी के लिए मिली 4-स्टार रेटिंग
मारुति बलेनो के लिए भी अच्छी खबर आई है। दरअसल, इस प्रीमियम हैचबैक को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Maruti Baleno Score 4 Star BNCAP: मई में डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। ऐसे में अब मारुति बलेनो के लिए भी अच्छी खबर आई है। दरअसल, इस प्रीमियम हैचबैक को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि इस कार के 2 एयरबैग और 6 एयरबैग दोनों वैरिएंट को एक समान सेफ्टी रेटिंग मिली है। 6 एयरबैग वैरिएंट एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में बेहतर रही। बता दें कि न्यू जनरेशन डिजायर को GNCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये इस रेटिंग को हासिल करने वाली कंपनी की पहली कार भी है।
एडल्ट प्रोटक्शन के लिए 26.52 पॉइंट मिले
6 एयरबैग वाले वैरिएंट में बलेनो ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन सेफ्टी के लिए 32 में से 26.52 पॉइंट मिले, जबकि 2 एयरबैग वाले वैरिएंट में 32 में से 24.04 पॉइंट मिले। कार के साइड इम्पैक्ट परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिला। जहां 6-एयरबैग वाले वर्शन ने साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.99 पॉइंट हासिल किए, जबकि 2 एयरबैग वाले वर्जन को 16 में से 12.50 पॉइंट मिले।
चाइल्ड प्रोटक्शन के लिए 34.81 पॉइंट मिले
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए दोनों वैरिएंट ने 49 में से 34.81 पॉइंट मिले। चाइल्ड डमी के लिए डायनामिक प्रदर्शन को समान रूप से रेट किया गया और दोनों वैरिएंट रियर आउटबोर्ड सीटों पर ISOFIX एंकरेज से लैस थे। 6 एयरबैग वाला वैरिएंट कर्टेन और थोरैक्स एयरबैग के समावेश के कारण बेहतर साइड प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो 2 एयरबैग वाले मॉडल में नहीं है। ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), पैदल यात्री सुरक्षा उपाय और सीट बेल्ट रिमाइंडर दोनों वैरिएंट में स्टैंडर्ड हैं।
AGS और MT मॉडल पूरी तरह सेफ
दोनों मॉडलों के AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) और MT (मैनुअल ट्रांसमिशन) ट्रिम्स पर टेस्टिंग किए गए। 2024 में टेस्टिंग पूरा हो गया और 2025 में रिजल्ट पेश किए गए। दोनों व्हीकल का परीक्षण वजन 1220 किलोग्राम था। बलेनो के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट एक्स्ट्रा एयरबैग द्वारा जोड़े गए सुधारों को उजागर करते हैं। ग्राहकों को हाई-स्पेक वैरिएंट चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो अधिक व्यापक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करते हैं
(मंजू कुमारी)