Huawei Maextro S800: कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की, सेफ्टी के लिए 32 से ज्यादा ADAS सेंसर दिए

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अब तेजी से अपनी किस्मत आजमाने के लिए फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी उतर रही हैं। खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इनकी एंट्री तेजी से हो रही है।

Updated On 2025-06-03 18:27:00 IST

Huawei unveils 1 million yuan Maextro S800 EV: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अब तेजी से अपनी किस्मत आजमाने के लिए फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी उतर रही हैं। खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इनकी एंट्री तेजी से हो रही है। इसमें चीनी कंपनी शाओमी के साथ जापान की सोनी पहले ही आ चुकी हैं। ऐसे में अब इसमें हुवावे की भी एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने मैक्सट्रो (Maextro) S800 के लॉन्च के साथ ऑटोमोटिव जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह एक लग्जरी सेडान है जिसकी कीमत एक मिलियन युआन (करीब 1.20 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है। इसके साथ ही हुवावे और इसके ऑटो निर्माता साझेदार चीन में लग्जरी कार बाजार में अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य बना रही है।

838 bhp का दमदार पावर मिलेगा

मैक्सट्रो S800 को पिछले सप्ताह शेन्जेन में लॉन्च किया गया था। इसे मर्सिडीज-बेंज EQS, रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे और वोक्सवैगन AG की बेंटले जैसे ब्रांडों की अल्ट्रा-लक्जरी कारों के मुकाबले के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार को रोल्स-रॉयस का लुक, मर्सिडीज-मेबैक जैसे लग्जरी एलिमेंट और हुवावे की टेक्नोलॉजी पेश करने वाला मॉडल कहा जा सकता है। साथ ही, यह 838 bhp की दमदार पीक पावर देने का वादा करता है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब हुवावे ने ऑटोमोटिव सेक्टर में अपना हाथ आजमाया है। टेक जायंट ने पहले सेरेस ग्रुप के साथ एटो ब्रांडेड मॉडल का प्रोडक्शन किया है।

मर्सिडीज-मेबैक की वाइब मिलेंगी

चीन में 500,000 युआन और उससे अधिक की कैटेगरी में उन वाहनों ने बहुत ध्यान आकर्षित किया। मैक्सट्रो S800 एक ऐसे डिजाइन के साथ आता है जो मर्सिडीज-मेबैक वाइब देता है। फ्रंट प्रोफाइल में दोनों सिरों पर वर्टिकली रूप से खड़ी स्लीक LED हेडलैम्प के साथ एक बंद पैनल है। फ्रंट बंपर पर एक सिल्वर कलर की जाली है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो मल्टी-स्पोक डिजाइन वाले बड़े पहिए हैं। अन्य डिजाइन एलिमेंट में स्लीक क्रोम ट्रिम्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, कूप रूफलाइन आदि शामिल हैं। विंडशील्ड के ऊपरी किनारे पर लिडार पैनल दिखाई देता है।

32 से ज्यादा ADAS सेंसर दिए

केबिन के अंदर, कार को हाई-एंड लग्जरी थीम मिलती है। इसमें क्रिस्टल शिमर सीलिंग है, जिसे रोल्स-रॉयस ने पेश किया है। इसका मतलब है कि केबिन की छत रात के तारों वाले आसमान की तरह दिखती है। कार में ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड और 32 से ज्यादा ADAS सेंसर हैं, जिसमें रडार और लिडार दोनों शामिल हैं, साथ ही कैमरे का एक सेट भी है जो हुवावे की एडवांस्ट ड्राइवर-असिस्ट टेक्नोलॉजी को सक्षम करने में मदद करता है। मैक्स्ट्रो S800 EV को कई पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News