HMSI: होंडा ने 50वीं सालगिरह पर लॉन्च किया बाइक एडिशन, जानें गोल्ड विंग टूर 2025 में क्या खास?
HMSI: होंडा ने 50th Anniversary Edition को खास बोर्डो रेड मेटैलिक कलर में पेश किया है। मोटरसाइकिल पर एक्सक्लूसिव गोल्ड विंग लोगो दिया है, जिस पर “50वीं वर्षगांठ” और “1975 से” लिखा है।
HMSI: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी फ्लैगशिप टूरिंग बाइक Honda Gold Wing Tour का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह खास एडिशन कंपनी की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया गया है और इसे एक कलेक्टर्स स्पेशल के रूप में डिजाइन किया गया है।
खास डिजाइन और लुक
होंडा ने 50th Anniversary Edition को खास बोर्डो रेड मेटैलिक कलर में पेश किया है। बाइक पर एक एक्सक्लूसिव गोल्ड विंग लोगो दिया गया है, जिस पर “50वीं वर्षगांठ” और “1975 से” लिखा गया है। यह गोल्ड विंग की विरासत और प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स
2025 Gold Wing Tour में प्रीमियम टूरिंग के लिए शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं।
- 7.0 इंच की फुल-कलर TFT डिस्प्ले जो राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो की जानकारी देती है।
- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट — सेगमेंट में पहली बार।
- स्टार्ट करते ही “1975 से” टेक्स्ट वाली वेलकम स्क्रीन।
सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स
लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए इस बाइक में कई आधुनिक और उपयोगी फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें शामिल हैं: इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन जो हवा से बेहतर सुरक्षा देती है, अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम जो हाई-स्पीड पर भी स्पष्ट साउंड सुनिश्चित करता है, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 2 USB टाइप-C पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स, जो बाइक को पूरी तरह फ्यूचर-रेडी बनाते हैं।
कीमत और उपलब्धता
इस शानदार लग्जरी टूरर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 40 लाख रुपये से कम रखी गई है। ग्राहक इसे BigWing Topline डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी।
(मंजू कुमारी)