Electric Bike: चीन में होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 170KM तक रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
Electric Bike: होंडा ई-वीओ ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे कंपनी ने चीनी पार्टनर वुयांग के साथ डेवलप किया है। ई-वीओ एक कैफे रेसर की तरह दिखती है और दो बैटरी साइज 4.1kWh और 6.2kWh में उपलब्ध है।
Electric Bike: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल E-VO को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक Wuyang-Honda के साथ साझेदारी में विकसित की गई है और इसे खास तौर पर चीनी बाजार के लिए तैयार किया गया है। E-VO को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसकी मैक्सिमम रेंज 170 किलोमीटर तक है।
वुयांग होंडा E-VO बैटरी पैक डिटेल
- होंडा ई-वीओ ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे इसके चीनी पार्टनर वुयांग के मदद से बनाया गया है। ई-वीओ एक कैफे रेसर की तरह दिखती है और दो बैटरी साइज 4.1kWh और 6.2kWh में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 4.1kWh पैक में 120 किमी और 6.2kWh पैक में 170 किमी रेंज का दावा किया गया है।
- इसके छोटे डुअल-बैटरी सेटअप में 4.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी WMTC रेंज 120 किमी है और इसका कर्ब वेट 143 किलोग्राम है। इसे होम चार्जर का उपयोग करके 1 घंटे 30 मिनट में या पारंपरिक कार चार्जर से 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
- बड़े ट्रिपल-बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में 6.2kWh बैटरी और 170 किमी (WMTC) की हाई रेंज मिलती है। यह मॉडल 156 किलोग्राम वजनी है और इसे होम चार्जर से 2 घंटे 30 मिनट में और पारंपरिक कार चार्जर से 1 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। दोनों बैटरी पैक से मोटर 15.3kW मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है।
- E-VO मोटरसाइकिल 16/14-इंच (F/R) व्हील सेटअप पर दौड़ती है जिसमें सेमी-स्लिक टायर लगे होते हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS मिलता है। चेसिस में फोर्ज्ड ऑल-एल्युमिनियम बिल्ड है।
Wuyang Honda E VO की खासियतें
ई-वीओ में तीन राइडिंग मोड (इको/नॉर्मल/स्पोर्ट), 7-इंच का टीएफटी डैश और उसी आकार का एक सेकेंडरी टीएफटी है जो नेविगेशन, म्युजिक, टायर प्रेशर और बैटरी एसओसी डिटेल आदि का कंट्रोल प्रदान करता है। छोटे बैटरी पैक में फ्रंट डैश कैम मिलता है, जबकि बड़े बैटरी मॉडल में पैकेज में रियर डैश कैम जोड़ा जाता है। यह दो रंगों ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।
Wuyang Honda E VO की कीमतें
इसकी कीमत 4.1kWh बैटरी वैरिएंट के लिए CNY 30,000 (लगभग 3.56 लाख रु.) और 6.2kWh वैरिएंट के लिए CNY 37,000 (लगभग 4.39 लाख रु.) है। होंडा इलेक्ट्रिक बाइक खासतौर से चीनी बाजार के लिए उनके रीजनल पार्टनर वुयांग के साथ डेवलप की गई है और भारत में ई-वीओ की लॉन्चिंग की संभावना कम ही है।
(मंजू कुमारी)