Citroen Sales Breakup: इस कंपनी की कारों से ग्राहक बना रहे दूरी, मई में सिर्फ 333 गाड़ियां ही बेच पाई

सिट्रोन इंडिया की मई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 333 गाड़ियां बेचीं। ये पिछले 3 महीने के दौरान सिट्रोन की सबसे कम सेल भी है।

Updated On 2025-06-10 17:10:00 IST

Citroen Sales Breakup May 2025 C3, Basalt, C5 Aircross: सिट्रोन इंडिया की मई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 333 गाड़ियां बेचीं। ये पिछले 3 महीने के दौरान सिट्रोन की सबसे कम सेल भी है। कंपनी के लिए उसकी एंट्री लेवल हैचबैक C3 सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ये एकमात्र ऐसी कार भी है जिसकी बिक्री 100 यूनिट के पार रही। जबकि अन्य सभी मॉडल डबल डिजिट तक ही पहुंचे। कंपनी की C5 एयरक्रॉस की सबसे कम 2 यूनिट बिकीं। चलिए सबसे पहले कंपनी के सेल्स ब्रेकअप पर एक नजर डालते हैं।



 मई में सबसे कम सेल रही

सिट्रोन के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो C3 की मार्च में 120 यूनिट, अप्रैल में 110 यूनिट और मई में 110 यूनिट बिकीं। eC3 की मार्च में 118 यूनिट, अप्रैल में 109 यूनिट और मई में 60 यूनिट बिकीं। बेसाल्ट कूप की मार्च में 100 यूनिट, अप्रैल में 66 यूनिट और मई में 95 यूनिट बिकीं। C3 एयरक्रॉस की मार्च में 69 यूनिट, अप्रैल में 0 यूनिट और मई में 66 यूनिट बिकीं। C5 एयरक्रॉस की मार्च में 0 यूनिट, अप्रैल में 54 यूनिट और मई में 2 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने मार्च में 407 यूनिट, अप्रैल में 339 यूनिट और मई में 333 यूनिट बेचीं।

C5 एयरक्रॉस की 2 यूनिट बिकीं

C5 एयरक्रॉस की मई में सिर्फ 2 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल में इसकी 54 यूनिट बिकी थीं। कंपनी ने सिट्रोन C5 एयरक्रॉस का एंट्री लेवल Feel वैरिएंट बंद कर दिया है। ये इस कार का सबसे सस्ता वैरिएंट था। कंपनी ने इस वैरिएंट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। Feel वैरिएंट बंद होने के बाद अब इस कार को खरीदना महंगा हो गया है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपए ज्यादा हो गई है। अब इस SUV अब सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में खरीद पाएंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News