New Car: सिट्रोएन C3 हैचबैक का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और आकर्षक फीचर्स

New Car: सिट्रोएन C3 को स्पोर्टी टच देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए गए। डायनामिक लुक के लिए बोनट, छत और दरवाज़ों पर आकर्षक 'Sport' डिकल्स जोड़े गए।

Updated On 2025-06-17 16:25:00 IST

New Car: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी लोकप्रिय C3 हैचबैक का नया लिमिटेड एडिशन पेश कर दिया है, जिसे C3 स्पोर्ट एडिशन नाम दिया गया है। यह मॉडल मौजूदा टर्बो शाइन वैरिएंट पर आधारित है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹9.57 लाख से शुरू होकर ₹10.36 लाख तक जाती है। यह कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में लगभग ₹21,000 अधिक है। लॉन्चिंग से कुछ समय देर पहले ही कंपनी ने सोशल मीडिया पर C3 हैचबैक के लेटेस्ट एडिशन का टीज़र किया था।

क्या है खास?

C3 स्पोर्ट एडिशन में एक्सटीरियर को स्पोर्टी टच देने के लिए कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें बोनट, छत और दरवाज़ों पर आकर्षक 'Sport' डिकल्स दिए गए हैं, जो इसे एक डायनामिक लुक देते हैं। इस एडिशन के साथ एक नया गार्नेट रेड कलर ऑप्शन भी पेश किया गया है। बॉडी कलर के अनुसार ग्राफिक्स में भी अंतर देखने को मिलता है—जहां सफेद रंग वाले वेरिएंट में ब्लैकिश-ग्रे और रेड शेड्स का उपयोग किया गया है, वहीं रेड कलर वाले मॉडल में ग्रे और व्हाइट एक्सेंट देखने को मिलते हैं, जो इसके लुक को और भी फ्रेश और यूनीक बनाते हैं।

इंटीरियर अपडेट्स

C3 स्पोर्ट एडिशन के केबिन को भी खास स्पोर्टी टच के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है, जो ड्राइविंग के अनुभव को और बेहतर बनाती है। इसके अलावा, स्टाइलिश मेटल पैडल, 'स्पोर्ट' एम्बॉसिंग वाले कस्टम सीट कवर, सीटबेल्ट कवर और कार्पेट इसे एक प्रीमियम फील देते हैं। कंपनी इसके साथ ₹15,000 की कीमत पर एक वैकल्पिक टेक किट भी ऑफर कर रही है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जर और डैशकैम जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो इसे और भी आधुनिक और उपयोगी बनाती हैं।

परफॉर्मेंस

C3 स्पोर्ट एडिशन में वही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। सिट्रोएन के अनुसार, यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 10 सेकंड में पकड़ सकती है। अब चाहें लुक्स की बात हो या परफॉर्मेंस– C3 स्पोर्ट एडिशन एक प्रीमियम और स्टाइलिश विकल्प बनकर उभरी है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News