विकसित कृषि संकल्प अभियान: ऐसे करें धान की बुवाई, होगी बंपर कमाई, सरकार दे रही 50% अनुदान

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि लाइन सोइंग और सीधी बुवाई से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि खेती की लागत भी कम हो जाएगी। किसानों को प्रति हेक्टेयर 12,500 रुपए तक की बचत होगी।

Updated On 2025-05-29 20:14:00 IST

paddy sowing advanced method

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (29 मई) को विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिकों और किसानों को एक मंच पर लाकर खेती की उन्नत तकनीक और पद्धातियों से अवगत कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस अभियान के तहत किसानों को धान की बोवनी गेंहू की तर्ज पर लाइन सोइंग और सीधी बुवाई (Direct Seeding) पद्धति से करने की सलाह दी है। इसमें उपयोगी कृषि यंत्र पर 50 फीसदी अनुदान का ऐलान भी किया है।

प्रति हेक्टेयर 12,500 की बचत
कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार के वैज्ञानिकों ने बताया कि लाइन सोइंग और सीधी बुवाई से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि खेती की लागत में भारी कमी आएगी। किसानों को प्रति हेक्टेयर 12,500 रुपए तक की बचत संभव है।

लाइन सोइंग और सीधी बुवाई के फायदे

  1. श्रम और लागत में कमी: नर्सरी, पलेवा, और रोपाई जैसे कामों की ज़रूरत नहीं।
  2. जीरो सीड ड्रिल व हैप्पी सीडर से बीज व खाद एक साथ गिरते हैं, जिससे पोषण बेहतर मिलता है।
  3. फसल संरक्षा आसान: फसलें लाइन में होने से कीटनाशक और खरपतवार नियंत्रण प्रभावी।
  4. खेत की समतलीकरण जरूरी: लेजर लेवलर से खेत समतल करने पर सिंचाई में पानी की बचत होती है।
  5. बेहतर अंकुरण के लिए: बुआई के समय खेत में नमी और सही गहराई (2-3 सेमी) ज़रूरी।

प्रमुख तकनीकी सलाह

  1. बीज की मात्रा: महीन किस्मों में 25 किग्रा/हेक्टेयर, मोटी किस्मों में 35 किग्रा/हेक्टेयर, और संकर किस्मों में 8 किग्रा/हेक्टेयर।
  2. खाद का अनुपात (NPK): 150:60:60 किग्रा/हेक्टेयर, इसमें 130 किग्रा DAP बुआई के समय दें।
  3. बीज उपचार: 3 ग्राम कार्बेडाजिम प्रति किग्रा बीज से।

खरपतवार नियंत्रण

  1. 24 घंटे के अंदर: पैडी मिथेलीन 30 EC, 3.3 लीटर/हेक्टेयर (600 लीटर पानी में) का छिड़काव करें।
  2. 25 दिन बाद: नोमिनी गोल्ड/एडोरा 100 मिली/एकड़ (150 लीटर पानी में) का छिड़काव करें।
  3. मोथा नियंत्रण: इथोक्सी सल्फ्यूरान (सनराइस) 50-60 ग्राम सक्रिय तत्व का छिड़काव करें।

कृषि यंत्रों पर सरकारी 
योगी सरकार ने किसानों को लाइन सोइंग और बेड प्लांटिंग के लिए प्रेरित किया है। इन कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों पर 50% तक अनुदान दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News