Pakistan: योग की राह पर चला पाकिस्तान, इस्लामाबाद में प्रशासन ने शुरू की मुफ्त कक्षाएं

Pakistan follows path of yoga
X
Pakistan follows path of yoga
Pakistan: भारत की प्राचीन शारीरिक और मानसिक एक्सरसाइज योग अब पाकिस्तान में भी शुरू हो गया है।

Pakistan: भारत की प्राचीन शारीरिक और मानसिक एक्सरसाइज योग अब पाकिस्तान में भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की कैपिटल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मुफ्त योग कक्षाएं प्रागंभ करने की घोषणा की है। बता दें, 'एफ-9 पार्क में मुफ्त योग कक्षाएं' शुरू हुई हैं। सीडीए ने कहा, 'स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए कई लोग पहले ही शामिल हो चुके हैं।'

सीडीए की पहल
CDA, इस्लामाबाद के विकास के लिए जिम्मेदार संस्था मानी जाती है। सीडीए ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर बताया है कि शहर के मुख्य पार्क एफ-9 में मुफ्त योग कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिसमें लोग आकर योग की क्लास ले सकेंगे। वहीं, पाकिस्तान के कई नागरिकों ने सीडीए के इस कदम की सराहना की है। पहले से कई लोग योग कक्षाओं से जुड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में लोगों की योग करते हुए तस्वीरें साझा की गई हैं। एक यूजर ने सीडीए की इस पहल की तारीफ करते हुए लिखा कि ये एक अच्छी पहल है और यूजर ने मुफ्त योग कक्षाओं की टाइमिंग के बारे में भी पूछा है।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
योग को साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली। संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। बता सबसे पहले भारत ने ही इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसे 175 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ। भारत में योग लोकप्रिय है। जबकि पाकिस्तान में अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। बता दें, कई निजी संस्थान पाकिस्तान में भी योग सिखाते हैं। ताकि लोग फिट रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story