पहलगाम आतंकी हमला: घुटने पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ निष्पक्ष जांच के लिए तैयार

Pahalgam terror attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया आई है। घटना के 4 दिन बाद शनिवार (26 अप्रैल) को उन्होंने इस घटना की निंदा की। साथ ही कहा, पहलगाम हमले में पाकिस्तान तटस्थ और पारदर्शी जांच के लिए तैयार है। आतंकवाद की हम कड़ी आलोचना करते हैं।
पाक PM शहबाज शरीफ बोले-
- पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा के काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, भारत पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर आधारहीन और झूठे आरोप लगा रहा है। हम एक जिम्मेदार देश के तौर पर किसी भी जांच के लिए तैयार है।
- शहबाज शरीफ ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर का राग अलापा। कहा, कश्मीर के महत्व को रेखांकित करना होगा। मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र कर बताया कि कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है। पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद और अभिव्यक्तियों की निंदा की है। हमने भारी नुकसान उठाया। 90,000 लोग हताहत हुए और 600 बिलियन डॉलर की आर्थिक हानि हुई
पहलगाम हमले में 28 की हत्या
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल हुए इस हमले में आतंकवादियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में 27 पर्यटक और एक टट्टू गाइड शामिल था। जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद से नागरिकों पर हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
TRF ने भी झाड़ा पल्ला
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो टीआरएफ ने इस घटना से पल्ला झाड़ लिया। सोशल मीडिया में बयान जारी कर कहा, पहलगाम हमले के लिए टीआरएफ को जिम्मेदार ठहराना गलत है।
