Iran Vs Pakistan Military: ईरान-पाकिस्तान में जंग हुई तो कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें कौन कितना पावरफुल?

Pakistan-Iran Conflict
X
Pakistan-Iran Conflict
Iran-Pakistan Conflict: ईरान और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दोनों देश सैन्य कार्रवाइयों और राजनयिक विवादों में उलझे हुए हैं। लेकिन ईरान और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई है? एक-दूसरे के देशों में आतंकी ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं। ये कहीं एक नई जंग की आहट तो नहीं है? ऐसे में जानिए यदि युद्ध शुरू हुआ तो कौन किस पर भारी पड़ेगा? पाकिस्तान और ईरान की सैन्य क्षमताएं कितनी हैं...

Iran-Pakistan Conflict: ईरान ने पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में बलूचिस्तान प्रांत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। दावा किया कि आतंकी संगठन जैश-अल-अदल का हेडक्वार्टर बर्बाद कर दिया गया। जवाब में पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद बलूच आतंकियों के दो संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर फाइटर जेट्स और मिसाइल से हमले किए। जिसमें 4 बच्चों और तीन महिलाओं की जान गई।

इसके बाद से ईरान और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति तनावपूर्ण है। दोनों देश सीमा पर तनाव और हिंसा की घटनाओं का सामना कर रहे हैं। ईरान ने अपनी सेनाओं को पाकिस्तान से सटी इलाकों में भेजा है। जबकि पाकिस्तान ने भी तैयारी शुरू कर दी है। ईरान और पाकिस्तान दोनों के पास महत्वपूर्ण सैन्य क्षमताएं हैं। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में ईरान 14वें और पाकिस्तान 9वें स्थान पर है।

आइए जानते हैं कि किसकी मिलिट्री कितनी पावरफुल है?

Pakistan Iran Border
Pakistan Iran Border (Aljazeera)

अब सैन्य क्षमताओं को जानिए

मैन पावर में पाकिस्तान बेहतर

सैन्य क्षमता ईरान पाकिस्तान
मैनपावर 4.90 करोड़ 10.64 करोड़
एक्टिव पर्सनल (सर्विस के लिए फिट लोग) 4.11 करोड़ 8.42 करोड़
रिजर्व सैनिक 6.10 लाख 6.54 लाख
पैरामिलिट्री फोर्स 2.20 लाख 05 लाख

हवाई ताकत में कौन किस पर भारी?

हवाई ताकत ईरान पाकिस्तान
एयरक्राफ्ट 551 1434
फाइटर एयरक्राफ्टर 186 387
अटैक एयरक्राफ्ट 23 90
ट्रांसपोर्ट प्लेन 86 60
ट्रेनर विमान 102 549
स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट 10 25
एरियल टैंकर्स प्लेन 07 04
हेलिकॉप्टर्स 129 352
अटैक हेलिकॉप्टर्स 13 57

ईरान के पास सबसे ज्यादा बख्तरबंद गाड़ियां

तोप और आर्टिलरी क्षमता ईरान पाकिस्तान
टैंक 1996 3742
बख्तरबंद गाड़ियां 65765 50523
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी 580 752
टोड आर्टिलरी 2050 3238
मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स 5 9

समुद्री ताकत में ईरान के पास सबसे ज्यादा पनडुब्बियां

समुद्री ताकत ईरान पाकिस्तान
नौसैनिक फ्लीट 101 114
पनडुब्बियां 19 08
डेस्टॉयर्स 00 02
फ्रिगेट्स 07 09
कॉर्वेट्स 03 07
पैट्रोल वेसल 21 69

ईरान के पास सबसे ज्यादा हवाई अड्डे

हवाई अड्डे ईरान पाकिस्तान
लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए हवाई अड्डे 319 151
मर्चेंट जहाज 942 58
बंदरगाह 04 02

Iran Vs Pakistan Military
Iran Vs Pakistan Military

5 पॉइंट्स में समझिए कैसे बढ़ा तनाव?

ईरानी मिसाइल हमले: ईरान ने जैश अल-अदल (न्याय की सेना) समूह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं। जिसे ईरान ने आतंकवादी समूह के रूप में ब्लैक लिस्टेड किया है। पाकिस्तान के अनुसार, इस हमले में दो बच्चे मारे गए। तीन लड़कियां घायल हुईं।

पाकिस्तान का जवाब: पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान के अंदर अलगाववादी आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं।

राजनयिक विवाद: दोनों देशों ने एक-दूसरे की राजधानियों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है, और उच्च-स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया गया है।

बलूच अलगाववादी: ईरान और पाकिस्तान दोनों ने अपनी 900 किमी लंबी (559 मील) सीमा पर अशांत बलूच क्षेत्र में लंबे समय से आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी है।

पाकिस्तान की चिंताएं: पाकिस्तान ने ईरान के अंदर रहने वाले अलगाववादी आतंकवादियों (जिन्हें सरमाचर के नाम से जाना जाता है) की मौजूदगी और पाकिस्तानी धरती पर हमलों में उनकी संलिप्तता के बारे में ईरान से चिंता व्यक्त की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story