ट्रंप का यू टर्न: चीन पर टैरिफ लगाने के फैसले पर ब्रेक, कनाडा-मेक्सिको को भी मिली मोहलत, जानें क्या है वजह

Donald Trump U-turn on China Tarrif
X
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से एक्सपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है।
Donald Trump U-turn on China Tarrif:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से एक्सपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का फैसला फिलहाल रोक दिया है। कनाडा और मेक्सिको को भी राहत दी गई है। जानें क्या है इसकी वजह।

Donald Trump U-turn on China Tarrif: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से एक्सपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया जब चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने अपने टैरिफ प्लान को फिलहाल टाल दिया है। इससे पहले, मेक्सिको और कनाडा को भी टैरिफ बढ़ाने से पहले एक महीने की मोहलत दी गई थी।

अमेरिका ने टैरिफ रोकने की वजह बताई
शुक्रवार को वाशिंगटन में एक बयान जारी कर ट्रंप प्रशासन ने कहा कि चीन से एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लागू करने से पहले वाणिज्य विभाग यह पुष्टि करेगा कि सभी प्रक्रियाएं ठीक तरह से काम कर रही हैं। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि टैरिफ में वृद्धि को होल्ड करने या फिर इसके लिए मोहलत देने का यह फैसला अमेरिका की अर्थव्यवस्था और ट्रेड बैलेंस को देखते हुए लिया गया है।

ट्रंप पहले लगा चुके हैं 10% टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह चीन से एक्सपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश दिया था। हालांकि, व्हाइट हाउस के एक अफसर ने बताया कि इस आदेश को बीते बुधवार को संशोधित किया गया था। शुक्रवार को इसे सार्वजनिक किया गया। ट्रंप के इस कदम को अमेरिकी व्यापार नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

दूसरे देशों पर भी टैरिफ लगाने की योजना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे अगले सप्ताह कई अन्य देशों पर भी जवाबी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने अभी तक यह साफ नहीं किया है किन देशों पर यह टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका को व्यापारिक रूप से समान व्यवहार मिलना चाहिए, और उनकी यह नीति देश के बजट घाटे को कम करने में सहायक होगी। यानी कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगा रहा है, उस देश पर अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा।

जापान के पीएम के साथ ट्रंप की बैठक
ट्रंप ने हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बैठक के दौरान की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि "वी लव जापान।" इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वे अगले हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बातचीत कर सकते हैं। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वे गाजा पट्टी के पुनर्विकास को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं।

कनाडा को लेकर ट्रंप का प्रस्ताव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का यह विचार कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए, एक वास्तविकता हो सकती है। यह बयान व्यापार और श्रमिक नेताओं के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान दिया गया। टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो की यह टिप्पणी गलती से लाउडस्पीकर पर प्रसारित हो गई थी।

कनाडा पर टैरिफ की धमकी जारी
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, उन्होंने 30 दिनों की मोहलत दी है ताकि ये देश अवैध प्रवास और नशीली दवाओं की तस्करी पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठा सकें। यदि यह टैरिफ लागू हुआ, तो कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story