Xiaomi ने चीन में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra लॉन्च कर दिया है
यह फोन सीधे तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी—तीनों में कोई समझौता नहीं चाहते है
Xiaomi 17 Ultra सिर्फ नाम बदलकर नहीं आया, बल्कि इसमें बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी दी गई है
इस फोन में दिया गया है 3nm टेक्नोलॉजी पर बना Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो हैवी गेमिंग, 4K वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग को बेहद स्मूद बना देता है
Xiaomi 17 Ultra में मिलता है बड़ा 6.9-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और शानदार ब्राइटनेस है। धूप में भी स्क्रीन एकदम क्लियर दिखती है
फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका Leica-ट्यून्ड कैमरा सिस्टम फोटो और वीडियो दोनों में प्रो-लेवल आउटपुट मिलता है
200MP का पेरिस्कोप कैमरा 3.2x से 4.3x तक कंटीन्यूअस ऑप्टिकल ज़ूम देता है। यानी ज़ूम करने पर भी डिटेल्स गायब नहीं होतीं
फ्रंट में दिया गया है 50MP का हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है
इतनी बड़ी बैटरी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 17 Ultra आराम से एक दिन से ज्यादा चलता है।
फोन को मिली है IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग, यानी पानी, धूल और हाई-प्रेशर वॉटर जेट—सबसे पूरी सुरक्षा
चीन में Xiaomi 17 Ultra की शुरुआती कीमत करीब 90,000 रूपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 1.15 लाख रूपये तक जाता है