टोयोटा Urban Cruiser EV का बड़ा धमाका: 19 जनवरी को भारत में एंट्री तय

टोयोटा कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV को 19 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है
यह टोयोटा के EV सफर की सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है
अर्बन क्रूजर EV असल में मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara पर आधारित है
टोयोटा का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर करीब 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है
अनुमान है कि अर्बन क्रूजर EV की एक्स-शोरूम कीमत 21 लाख से 26 लाख रूपये के बीच हो सकती है
इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 से होगा
इस SUV को टोयोटा और मारुति ने मिलकर तैयार किए गए Heartect-E प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इसे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है
प्रोडक्शन मॉडल में लंबाई 15mm और चौड़ाई 20mm कम की गई है, जबकि ऊंचाई 20mm बढ़ाई गई है
कार के आगे चौड़ी क्रोम स्ट्रिप, ब्लैक केसिंग में LED हेडलैंप, गोल DRLs और मस्क्युलर बंपर दिया गया है
19-इंच के नए डिजाइन एलॉय व्हील, चौकोर व्हील आर्च और कनेक्टेड टेललैंप सेटअप इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं
अंदर से SUV में ऑल-ब्लैक केबिन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और ड्यूल फ्लोटिंग स्क्रीन (इंफोटेनमेंट + डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है
इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन, वायरलेस Android Auto-Apple CarPlay और JBL साउंड सिस्टम इसे एक फुल-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV बनाते हैं
More Stories